Search

धजवा पहाड़ बचाओ समिति का धरना जारी, पत्थर माफिया के खिलाफ आक्रोश

Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर में धजवा पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति ने जिला प्रशासन की आलोचना की. समिति ने पत्थर माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने पर जिला प्रशासन की आलोचना की. बता दें कि समिति डेरा डालो घेरा डालो नारे के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी है. झारखंड क्रांति मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष सह धजवा पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने कहा कि पत्थर माफिया के इशारे पर पाण्डू पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी कार्य कर रहे हैं. जो निंदनीय है. धरना के पांचवें दिन समिति के अध्यक्ष व पंसस संजय पासवान की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रशासन व पत्थर माफिया के खिलाफ आक्रोश जताया और नारेबाजी की. समिति ने शीघ्र ही धजवा पहाड़ को ध्वस्त करने को लेकर हो रहे कार्य पर रोक लगाने की मांग की. इसे भी पढ़ें-    किसान">https://lagatar.in/farmers-organizations-meeting-will-now-be-held-on-november-27-an-open-letter-will-be-written-to-pm-modi-the-schedule-will-continue-as-it-is/">किसान

संगठनों की बैठक अब 27 नवंबर को होगी, पीएम मोदी को खुला पत्र लिखा जायेगा, तय कार्यक्रम यथावत जारी रहेंगे       

यह जांच का विषय है

समिति के वरीय सदस्य अरविंद पाल ने कहा कि धजवा पहाड़ का हिस्सा प्लॉट नंबर 1048 में पड़ता है. जबकि स्थानीय किसानों को पूर्व जमींदार ने 1046 नंबर प्लॉट बेचा था. इसके बाद भी सूरज सिंह फर्जी ग्राम सभा के सहारे लीज करवाकर अवैध तरीके से पहाड़ ध्वस्त करा रहे हैं. यह जांच का विषय है. जन संग्राम मोर्चा के गढ़वा जिला प्रभारी अशोक पाल ने कहा कि किसानों ने पत्थर माफिया को भगाने के लिए कमर कस लिया है. जब तक लीज रद्द कर पहाड़ तोड़नेवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उचित अर्थदंड नहीं लगाया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें- लखनऊ">https://lagatar.in/lucknow-todays-show-of-strength-of-united-kisan-morcha-rakesh-tikait-will-be-involved/">लखनऊ

: संयुक्त किसान मोर्चा का आज शक्ति प्रदर्शन, राकेश टिकैत होंगे शामिल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp