Mukesh Kumar Medininagar (Palamu): सतबरवा प्रखंड के रेवारातू पंचायत के चपरना में हरिजन टोला में वस्त्र वितरण किया गया. वस्त्र वितरण कार्यक्रम नारायण सेवा समिति ने किया. इसमें समिति की ओर से असहाय, गरीबों और जरूरतमंदों के बीच साड़ी और धोती का वितरण किया गया. नारायण सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्दोष कुमार ने बताया कि लोगों को नशा और गलत क्रियाकलापों से दूर रहना चाहिए. एक नये समाज का निर्माण करना चाहिए ताकि आने वाले समय में अच्छा समाज हो. उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि नशे से दूर रहें. इस दौरान गरीबों के बीच 100 वस्त्र बांटे गये. मौके पर नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष निर्दोष कुमार के अलावा उपाध्यक्ष पवन कुमार, महामंत्री सोनू कुमार और निगरानी मंत्री नीरज प्रसाद मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- IEL">https://lagatar.in/demonstration-in-support-of-strike-at-iel-gomia-united/">IEL
गोमिया में हड़ताल के समर्थन में होगा प्रदर्शन: संयुक्त मोर्चा [wpse_comments_template]
मेदिनीनगर: चपरना में जरूरमंदों के बीच धोती का वितरण

Leave a Comment