सांसद संजय राउत ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी द कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रचारक बन गये हैं…
जरूरतमंद छात्राओं का चयन
कहा कि इसी परिप्रेक्ष्य में ग्रासिम सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग महिलाओं के सशक्तीकरण एवं शिक्षा से वंचित बालिकाओं को प्रत्येक वर्ष मेधावी एवं जरूरतमंद छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति वितरण कर उनको प्रोत्साहन राशि देकर आर्थिक मदद करती है. विदित हो कि मेधावी व जरूरतमंद छात्राओं का चयन बीसीसीएल जन सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित 40 गांवो के विभिन्न स्कूलों में एक परीक्षा लेकर किया गया था. जिसमे 50 वैकल्पिक प्रश्नों के माध्यम से उत्तीर्ण एवं जरूरतमंद छात्राओं का चयन कर किया गया था. मौके पर सीएसआर के अनिल गिरी, राकेश तिवारी, महिला मंडल इनरह्वील की सदस्याएं और ट्रस्ट के सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित विद्यालय की छात्राएं मौजूद थी. इसे भी पढ़ें- मसूरी">https://lagatar.in/pm-modi-told-civil-servants-in-mussoorie-understand-the-difference-between-file-and-field-the-pleasure-of-challenging-jobs-is-something-else/">मसूरीमें Civil Servants से पीएम मोदी ने कहा, फाइल और फील्ड के बीच का फर्क समझें , चैलेंजिंग जॉब का आनंद ही कुछ और होता है [wpse_comments_template]

Leave a Comment