Search

मेदिनीनगर: महिला दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम में प्रोत्साहन राशि का वितरण

Medininagar (Palamu): बेलचंपा में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रेहला ग्रासिम इंडस्ट्रीज के सीएसआर विभाग सह बीसीसीएल जन सेवा ट्रस्ट की ओर से इसका आयोजन किया गया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़े के छठे दिन आयोजित कार्यक्रम में इंटर-मैट्रिक की मेधावी व जरूरतमंद छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष मंजू गुप्ता शामिल हुईं. उन्होंने चयनित दसवी बोर्ड परीक्षा की छात्राओं को 1000 व बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाली छात्राओं को 1500 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी. बता दें कि यह कार्यक्रम संस्थान के प्रमुख अशोक कुमार गुप्ता और एचआर प्रमुख अजीत तिवारी की देखरेख व दिशा निर्देशन में संचालित किया जा रहा है. अतिथि मंडल अध्यक्षा मंजू गुप्ता ने कहा कि अगर महिलाओं का वास्तव में सशक्तीकरण करना है तो इनको बुनियादी जरूरत शिक्षा के प्रति जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा शिक्षा से वंचित महिलाओं को इससे जोड़कर आगे बढ़ाना होगा. इसे भी पढ़ें-   शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-sena-mp-sanjay-raut-said-pm-modi-has-become-the-campaigner-of-the-kashmir-files-film/">शिवसेना

सांसद संजय राउत ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी द कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रचारक बन गये हैं…   

जरूरतमंद छात्राओं का चयन 

कहा कि इसी परिप्रेक्ष्य में ग्रासिम सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग महिलाओं के सशक्तीकरण एवं शिक्षा से वंचित बालिकाओं को प्रत्येक वर्ष मेधावी एवं जरूरतमंद छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति वितरण कर उनको प्रोत्साहन राशि देकर आर्थिक मदद करती है. विदित हो कि मेधावी व जरूरतमंद छात्राओं का चयन बीसीसीएल जन सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित 40 गांवो के विभिन्न स्कूलों में एक परीक्षा लेकर किया गया था. जिसमे 50 वैकल्पिक प्रश्नों के माध्यम से उत्तीर्ण एवं जरूरतमंद छात्राओं का चयन कर किया गया था. मौके पर सीएसआर के अनिल गिरी, राकेश तिवारी, महिला मंडल इनरह्वील की सदस्याएं और ट्रस्ट के सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित विद्यालय की छात्राएं मौजूद थी. इसे भी पढ़ें-  मसूरी">https://lagatar.in/pm-modi-told-civil-servants-in-mussoorie-understand-the-difference-between-file-and-field-the-pleasure-of-challenging-jobs-is-something-else/">मसूरी

में Civil Servants से पीएम मोदी ने कहा, फाइल और फील्ड के बीच का फर्क समझें , चैलेंजिंग जॉब का आनंद ही कुछ और होता है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp