Medininagar: पलामू लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के छठे दिन बुधवार को कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. छठे दिन नामांकन दाखिल करनेवालों में भारतीय जनता पार्टी के विष्णु दयाल राम, भागीदारी पार्टी(पी) के सत्येन्द्र कुमार पासवान, एसयूसीआई(सी) के महेंद्र बैठा व राष्ट्रीय जनता दल की ममता भुईयां शामिल हैं. इससे पूर्व पलामू लोकसभा सीट से चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. अब तक कुल आठ प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. नामांकन के चौथे दिन लोकहित अधिकार पार्टी के सनन कुमार व पांचवें दिन मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अभय कुमार भुइयां व पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के वृंदा राम ने पलामू लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था.
इसे भी पढ़ें-गोड्डा : ललमटिया में आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव
11 नामांकन पत्र खरीदे गये हैं
नामांकन को लेकर बुधवार को कचहरी परिसर में काफी गहमागहमी देखी गई. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी भी तैनात दिखे. यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए भारी वाहनों को शहर से बाहर रोक दिया गया था. पलामू लोकसभा सीट से मंगलवार तक 10 नामांकन पत्र बिक चुके थे. बुधवार को भी गणेश रवि ने नामांकन पत्र खरीदा है. नामांकन पत्र खरीदने वालों की कुल संख्या 11 हो चुकी है जबकि अब तक आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.
इसे भी पढ़ें-सरकार ने हाइकोर्ट को बताया- देवघर एम्स में मुहैया करा दी गई है सभी सुविधाएं