Search

मेदिनीनगर: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभुकों को मिले कंबल

Medininagar (Palamu): जिले के सतबरवा प्रखंड के घुटुवा पंचायत सचिवालय में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याएं रखीं. इसमें राजस्व, मनरेगा, स्वास्थ्य, आधार कार्ड, कृषि, स्वास्थ्य, पेंशन और जन वितरण से संबंधित कई स्टॉल लगाए गए थे. कार्यक्रम में बीडीओ राज किशोर प्रसाद, मुखिया कईला भुईया, बीएओ श्याम नारायण, जीपीएस सुरेश ठाकुर और मोहम्मद अदनान समेत अन्य कर्मचारियों ने ग्रामीणों से आवेदन लिए. इसे भी पढ़ें-  महबूबा">https://lagatar.in/mehbooba-compared-modi-with-zia-ul-haq-said-the-neighboring-country-is-bearing-the-brunt-of-the-hatred-sown-by-the-military-dictator/">महबूबा

ने की मोदी की तुलना जिया-उल-हक से, कहा, पड़ोसी देश सैन्य तानाशाह की बोयी नफरत का खामियाजा भुगत रहा है         

किसानों को चना बीज मिला

कार्यक्रम में सिर्फ नरेगा जॉब कार्ड छोड़कर किसी का समाधान नहीं किया जा सका. जबकि सरकार का निर्देश है कि सभी कार्य ऑन द स्पॉट करना है. कार्यक्रम में कंबल व किसानों के बीच चना बीज का वितरण किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता मनोज भुइयां ने सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रखंड में शिविर लगाया जा रहा है ताकि गरीबों का काम तुरंत हो. घर पर हो. इस दौरान बीडीओ के द्वारा ऑन द स्पॉट कुछ आवेदनों का ही निस्पादन किया गया. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-cow-can-be-a-crime-for-some-people-for-us-cow-is-mother-it-is-worshipable/">पीएम

मोदी ने वाराणसी में कहा, गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए माता है, पूजनीय है, सपा-बसपा पर बरसे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp