Search

मेदिनीनगर: हाइवा ने कार को मारी टक्कर, चार घायल

Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क दुर्घटना में चार शिक्षक घायल हो गये. घटना चियांकी मोड के पास हुई. हाइवा की चपेट मे आने से कार पलट गई. इसमें बरवाडी प्रखंड के सरईडीह उत्क्रमित प्लस टू उच्च विधालय के चार शिक्षक जख्मी हो गए. सभी को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसे भी पढ़ें-    इस">https://lagatar.in/modi-government-will-sell-36-government-companies-this-year/">इस

साल 36 सरकारी कंपनियों को बेच देगी मोदी सरकार       

चियांकी मोड़ के पास हुई दुर्घटना

घायल शिक्षकों के नाम प्रयाग कुमार, मुक्ता मिंज, संगीता कुजुर और उमा सिंह हैं. जानकारी के अनुसार सभी लोग मेदिनीनगर से सरईडीह स्कूल जा रहे थे. कार जैसे ही चियांकी मोड़ के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा से टक्कर हो गयी. कार सड़क से उतरकर झाडी में पेड से टकरा गई. इसमें सभी लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन शिक्षकों को छोड़ दिया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल उमा सिंह का इलाज चल रहा है. इसे भी पढ़ें- BIG">https://lagatar.in/big-breaking-pm-modis-convoy-stuck-for-15-20-minutes-ferozepur-rally-canceled-home-ministry-seeks-reply-from-cm-channi/">BIG

BREAKING : पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा, फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने सीएम चन्नी से मांगा जवाब
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp