साल 36 सरकारी कंपनियों को बेच देगी मोदी सरकार
चियांकी मोड़ के पास हुई दुर्घटना
घायल शिक्षकों के नाम प्रयाग कुमार, मुक्ता मिंज, संगीता कुजुर और उमा सिंह हैं. जानकारी के अनुसार सभी लोग मेदिनीनगर से सरईडीह स्कूल जा रहे थे. कार जैसे ही चियांकी मोड़ के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा से टक्कर हो गयी. कार सड़क से उतरकर झाडी में पेड से टकरा गई. इसमें सभी लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन शिक्षकों को छोड़ दिया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल उमा सिंह का इलाज चल रहा है. इसे भी पढ़ें- BIG">https://lagatar.in/big-breaking-pm-modis-convoy-stuck-for-15-20-minutes-ferozepur-rally-canceled-home-ministry-seeks-reply-from-cm-channi/">BIGBREAKING : पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा, फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने सीएम चन्नी से मांगा जवाब [wpse_comments_template]

Leave a Comment