Palamu : मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में प्रमंडल स्तरीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाये गये हैं, जिसमें किसानों को कृषि से संबंधित जानकारियां दी गयी.
मौके पर पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, मनिका विधायक राम चंद्र सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, टूटू सिंह, डीडीसी शब्बीर अहमद, कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिटू पाठक समेत कई गण्यमान्य समेत हजारों की संख्या में कृषक मौजूद थे.