Search

मेदिनीनगर: हरिहरगंज प्रखंड मुख्यालय पर आजसू का अनिश्चितकालीन धरना

Akhilesh Kumar Medininagar (Palamu): आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूज मेहता ने सोमवार से प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. कुशवाहा ने पार्टी के बैनर तले विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर धरना शुरू किया. उन्होंने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. पीएम आवास योजना शहरी व ग्रामीण के जांच के नाम पर पैसे की उगाही की जा रही है. वहीं अंचल कार्यालय में एलपीसी और दाखिल खारिज सहित हर काम के लिए फीस तय है. इसे भी पढ़ें-  योगी">https://lagatar.in/yogi-will-take-oath-on-march-25-many-celebrities-including-modi-will-be-present-the-ceremony-will-be-special-in-many-ways/">योगी

25 मार्च को लेंगे शपथ, मोदी समेत कई हस्तियां रहेंगी मौजूद, कई मायनों में खास होगा समारोह    
इससे जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे नेताओं पर सीओ बासुदेव राय द्वारा झूठा आरोप लगाकर मुकदमा दायर किया गया है. लेकिन वह इससे डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभुकों के खाते में किस्त की राशि के लिए रिश्वतखोरी बंद होने और अंचल अधिकारी द्वारा फर्जी मुकदमा वापस लेने तक यह आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर आजसू के जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सोनू मेहता, जिला सचिव जितेंद्र विश्वकर्मा, प्रखंड उपाध्यक्ष अजीत सिंह, प्रेम गौरव, जितेंद्र पासवान सोनू जायसवाल, राणा पासवान, अजीत मेहता, अखिलेश्वर सिंह, बालदेव भुइयां, बबलू मेहता और धनंजय मेहता सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  10">https://lagatar.in/two-arrested-including-militant-bhikhan-ganjhu-rewarded-with-10-lakhs/">10

लाख का इनामी उग्रवादी भीखन गंझू समेत दो गिरफ्तार, 26 मामलों में फरार व NIA का है मोस्ट वांटेड
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp