Search

मेदिनीनगर: नवाटोली में IRB ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर के नवाटोली में कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया. नवाटोली स्थित गुरुद्वारे से इंडियन रोटी बैंक (IRB) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गरीबों के बीच कंबल वितरण के साथ ही उनके लिए अलाव की व्यवस्था की गयी. मौके पर मौजूद झारखंड कोऑर्डिनेटर दीपक तिवारी और संरक्षक सोनू सिंह नामधारी ने बताया कि बढ़ते ठंड से गरीबों को राहत देने के उद्देश्य से नया सवेरा के तहत कंबल वितरण और अलाव वितरण कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय नामधारी गुरुद्वारा में किया गया है. कंबल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर एसडीओ राजेश शाह और विशिष्ठ अतिथि  एनडीसी शैलेश कुमार थे. एसडीओ राजेश शाह ने कहा की जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है. इस पुनीत कार्य में सभी को हाथ बंटाना चाहिए. इस कड़ाके की ठंड में कंबल और अलाव से गरीबों और सड़क पर जीवन व्यतीत करने वालों को काफी राहत मिलेगी. कहा कि इन जरूरतमंदों का आशीर्वाद इंडियन रोटी बैंक और इसके सेवादार को मिलता रहेगा. एनडीसी शैलेश कुमार ने कहा की इंडियन रोटी बैंक द्वारा कंबल का वितरण किया जाना काफी सराहनीय कार्य है. इसे भी पढ़ें-   गुरुपर्व">https://lagatar.in/modi-said-on-gurpurab-we-ended-the-long-wait-for-kartarpur-corridor/">गुरुपर्व

पर बोले मोदी – हमने खत्म किया करतारपुर कॉरिडोर का लंबा इंतजार        

IRB का उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना है

उन्होंने कहा कि IRB जैसी संस्थाएं ही हैं, जिसके कारण जिन्हे सरकारी मदद नहीं मिल पाती है, उनको भी मदद मिल जाती है. शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने कहा कि इंडियन रोटी बैंक हर समय जरूरततमंदों की सेवा में खड़ा रहता है. जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा था. तब इंडियन रोटी बैंक की टीम घूम-घूम कर भोजन और दवा जरूरतमंदों तक पहुंचाने में लगी थी. इंडियन रोटी बैंक के झारखंड स्टेट कोऑर्डिनेटर दीपक तिवारी ने कहा कि इंडियन रोटी बैंक का उद्देश्य ही जरूरतमंदों की सेवा करना है. जब जब बैंक को महसूस होता है कि गरीबों को किसी चीज की जरूरत है तो उसे पूरा करने में टीम लग जाती है. इसे भी पढ़ें-  गुरुद्वारा">https://lagatar.in/in-gurdwara-lakhpat-sahib-modi-said-guru-tegh-bahadur-taught-how-to-fight-with-terror-religious-fanaticism/">गुरुद्वारा

लखपत साहिब में मोदी ने कहा, गुरु तेग बहादुर ने सिखाया, आतंक-मजहबी कट्टरता से कैसे लड़ा जाता है [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp