का केंद्र पर हमला, रैली में नहीं थे लोग, इसलिए स्वांग रच रहे मोदी
इंसास राइफल के साथ किया आत्मसमर्पण
मिली जानकारी के अनुसार भवानी भुइयां इंसास राइफल के साथ पुलिस समक्ष आत्मसमर्पण किया है. भवानी पलामू, गढ़वा और लातेहार के इलाके में काफी सक्रिय था. एक दर्जन से अधिक नक्सल घटनाओं में पुलिस को उसकी तलाश थी. बता दें कि भवानी पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के उरीटांड़ का रहने वाला है. वह वर्ष 2016 में JJMP में शामिल हुआ था. उससे पहले वह TSPC में था. पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि नक्सली भवानी भुइयां की तलाश पुलिस को कई वर्षों से थी. इसकी विधिवत घोषणा रविवार को की जाएगी. इसे भी पढ़ें- पंजाब">https://lagatar.in/shocking-disclosure-in-punjab-governments-report-allegations-of-bathinda-ssp-that-ferozepur-ssp-allowed-the-protesters-to-go-in-the-route-of-pm-modi/">पंजाबसरकार की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा ! बठिंडा एसएसपी का आरोप, फिरोजपुर एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूट में जाने दिया [wpse_comments_template]

Leave a Comment