Search

मेदिनीनगर: JKM ने जसकली मामले में की अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu): झारखंड क्रांति मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु, उपाध्यक्ष रामनरेश राम व कोषाध्यक्ष रघुवीर राम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने झारखंड क्रांति मंच ने पलामू जिले में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के कई मुकदमों में पर्याप्त जांच के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गहरी चिंता व्यक्त की. साथ ही आन्दोलन की चेतावनी दी. JKM ने कहा कि एससी-एसटी पाटन थाना कांड संख्या 60/2021 जसकली देवी जातीय प्रताड़ना कांड के मुख्य आरोपी अखिलेश सिंह की गिरफ्तारी घटना के लगभग सात महीने बाद भी लंबित है. यह गंभीर चिंता का विषय है. कहा कि 28/06/2021 को पाटन प्रखण्ड के हिसरा बरवाडीह में खेत में जबरदस्ती अखिलेश सिंह और उसके पुत्रों द्वारा ट्रैक्टर के लिए रास्ते बनाने का जसकली देवी ने विरोध किया था. इस पर उनलोगों ने महिला के साथ जातिसूचक गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया था. इसमें महिला के हाथ टूट गये थे. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/in-virtual-jan-choupal-pm-modis-interacted-with-the-voters-of-up-said-its-time-to-make-a-new-history-by-keeping-the-history-sheeters-out/">पीएम

 मोदी की वर्चुअल जन चौपाल, यूपी के वोटरों से हुए रूबरू, कहा, यह हिस्ट्रीशीटर्स को बाहर रख कर नयी हिस्ट्री बनाने का समय      

एसपी ने की थी जांच

उक्त घटना का एएसपी/एसडीपीओ के विजय शंकर द्वारा जांच व सत्यता की पुष्टि के बाद पलामू एसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने भी जांच किया था. जो सही पाया गया था.  इस बीच कई बार अभियुक्तों द्वारा पीड़िता के घर पर जाकर केस उठाने व भीषण अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी. इससे सम्बन्धित ऑडियो/वीडियो भी प्रस्तुत किया गया था. इसके बाद भी अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई. आजतक गिरफ्तारी लंबित है. जेकेएम नेताओं ने कहा कि अगर शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आन्दोलन शुरू कर दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें-  किरीबुरुः">https://lagatar.in/kiriburu-station-in-charge-philmon-lakra-said-that-the-people-of-the-area-will-end-all-crimes-like-my-family/">किरीबुरुः

नए थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा ने कहा क्षेत्र की जनता मेरे परिवार की तरह, तमाम अपराध खत्‍म करेंगे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp