Search

मेदिनीनगर: खरवार संघ का कार्यक्रम संपन्न, अखिलेश सिंह पलामू जिला अध्यक्ष मनोनीत

Bablu Kumar Medininagar (Palamu): नावाबाजार में रविवार को खरवार एकता संघ का कार्यक्रम हुआ. पलामू जिला स्तरीय कमेटी गठन के लिए संघ का कार्यक्रम हुआ. इसमें डॉक्टर शशि सुमन (एमजीएम) जमशेदपुर, थाना प्रभारी लातेहार सुनील सिंह, खरवार लोक सेवक संघ के संस्थापक अध्यक्ष केदार सिंह और शिक्षक भरत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. भरत सिंह ने कहा कि खरवार समाज के बच्चे शिक्षित होकर अपने समाज को संगठित करें. पुरखों ने इतिहास में समाज के प्रति संगठित होकर अपना हक अधिकार व जल, जंगल और जमीन के लिए कुर्बानी दी. इसे भी पढ़ें-  IOC">https://lagatar.in/ioc-session-2023-in-india-india-to-host-olympic-committee-session-pm-modi-expressed-happiness/">IOC

Session 2023 In India: ओलंपिक समिति सेशन की मेजबानी भारत को, PM मोदी ने खुशी जतायी      
कार्यक्रम में सर्वसम्मति से अखिलेश सिंह को खरवार एकता संघ का पलामू जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया. साथ ही बीएन सिंह को जिला सचिव सहित कई सदस्य कमेटी का गठन किया गया. मौके पर नावाबाजार खरवार एकता संघ के प्रखंड अध्यक्ष डॉ योगेंद्र सिंह, नरेश सिंह, बलराम सिंह, चतुर्भुज सिंह, जगदीश सिंह, मिथिलेश सिंह, छतरपुर प्रखंड अध्यक्ष चरित्र सिंह, नोडिहा प्रखंड अध्यक्ष बद्रीनाथ सिंह और बिश्रामपुर प्रखंड अध्यक्ष निरंजन सिंह सहित नोडिहा, छतरपुर, बिश्रामपुर और नावाबाजार के ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   UP">https://lagatar.in/up-election-pm-modi-attacked-on-samajwadi-party-by-mentioning-ahmedabad-blast-case-said-they-had-given-return-gift-to-terrorists/">UP

Election : पीएम मोदी ने अहमदाबाद ब्लास्ट केस का जिक्र कर सपा को घेरा, आतंकियों को केस वापसी का रिटर्न गिफ्ट देनेवाली पार्टी     
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp