Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर में शनिवार को व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया. झालसा के दिशा निर्देश व पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रयास से लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में मामलों के निस्तारण के लिए सात पीठ का गठन किया गया था. प्रथम पीठ में पारिवारिक विवाद का निस्तारण कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मार्तण्ड प्रताप मिश्रा व अधिवक्ता छाया सिंह ने किया. पीठ दो में एमएसीटी व विद्युत विभाग के मामले का निस्तारण डीजे प्रथम संतोष कुमार व अधिवक्ता प्रदीप कुमार ने किया. इस पीठ में बिजली विभाग के चार मामलों का निस्तारण किया गया. साथ ही 22 हजार रुपए राजस्व का प्राप्ति हुई. पीठ तीन में सिविल मामले का निस्तारण संजय सिंह यादव सिविल जज सीनियर डिवीजन तीन व अधिवक्ता हुसैन वारिस ने किया. इस पीठ में एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका. पीठ चार में आपराधिक मामले का निस्तारण न्यायिक दंडाधिकारी परमानंद उपाध्याय व अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने किया. इस पीठ में 10 मामलों का निस्तारण हुआ. इसे भी पढ़ें- UP">https://lagatar.in/the-foundation-stone-of-ganga-expressway-in-shahjahanpur-modi-said-some-parties-also-have-problems-with-the-countrys-heritage-the-vote-bank-worries/">UP
के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास, मोदी ने कहा, कुछ दलों को देश की विरासत से भी दिक्कत, वोटबैंक की चिंता सताती है पीठ पांच में प्री लिटीगेशन के मामले का निस्तारण एमजेड तारा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी व अधिवक्ता सतीश कुमार दुबे ने किया. इस पीठ में एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका. पीठ छह में रेलवे से सबंधित मामले का निस्तारण रेलवे जेएम मनोज कुमार व अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा ने किया. इस पीठ में एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका. पीठ सात में एक्सीक्यूटिव व रेवेन्यू से सबंधित मामले का निस्तारण कार्यपालक दंडाधिकारी विनोद राम व अधिवक्ता वीणा मिश्रा ने किया. इस पीठ में एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/plant-head-of-tata-motors-said-sports-provides-new-energy-in-life/">टाटा
मोटर्स के प्लांट हेड बोले- खेलकूद जीवन में नई ऊर्जा प्रदान करती है [wpse_comments_template]
मेदिनीनगर: व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन, 14 मामलों का निस्तारण

Leave a Comment