Santosh Pandey Medininagar (Palamu): पलामू व्यवहार न्यायालय में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन हुआ. झालसा के दिशा निर्देश व पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में PDJ प्रदीप कुमार चौबे की अध्यक्षता में व सचिव अरविंद कच्छप की देखरेख में लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर 63 मामले का निस्तारण किया गया. साथ ही एक लाख 14 हजार रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई. लोक अदालत में मामले निस्तारण को लेकर सात पीठों का गठन किया गया था. प्रथम पीठ में पारिवारिक विवाद का निस्तारण कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मार्तण्ड प्रताप मिश्रा व अधिवक्ता छाया सिंह ने किया. पीठ दो में एमएसीटी व विद्युत विभाग के मामले का निस्तारण डीजे प्रथम संतोष कुमार व अधिवक्ता प्रदीप कुमार ने किया. इस पीठ में विद्युत विभाग के 11 मामले का निस्तारण किया गया और एक लाख 46 हजार रुपए राजस्व का प्राप्ति हुई. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/raids-in-ranchis-doomardaga-child-improvement-home-half-a-dozen-mobiles-and-other-items-recovered/">रांची
के डूमरदगा बाल सुधार गृह में छापेमारी, आधा दर्जन मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद पीठ तीन में आपराधिक मामले का निस्तारण सीजे एम निरुपम कुमार व अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने किया. इस पीठ में 23 मामले का निस्तारण किया गया. पीठ चार में सिविल मामले का निस्तारण सिविल जज सीनियर डिविजन तीन संजय सिंह यादव व हुसैन वारिश अधिवक्ता ने किया. इस पीठ में एक भी मामले का निस्तारण नहीं किया गया. वहीं पीठ पांच में प्री लिटीगेशन के मामले का निस्तारण स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष श्याम लाल सरोज व सदस्य अशोक प्रसाद ने कि.या. इस पीठ में एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका. पीठ छह में एक्सक्यूटिव व रेवेन्यू से सम्बंधित मामले का निस्तारण कार्यपालक दंडाधिकारी विनोद राम व अधिवक्ता वीणा मिश्रा ने किया. इस पीठ मे 28 मामले का निस्तारण किया गया. पीठ सात में रेलवे से सम्बंधित मामले का निस्तारण रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार व अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा ने किया. इस पीठ में एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका. इसे भी पढ़ें- Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-cabinet-committee-on-security-affairs-meeting-pm-modi-brainstormed-with-ministers-officers/">Russia
Ukraine War : सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक, पीएम मोदी ने मंत्रियों-अधिकारियों संग मंथन किया [wpse_comments_template]
मेदिनीनगर: व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन, कई मामले निष्पादित

Leave a Comment