Search

मेदिनीनगर: माले ने कॉमरेड विनोद मिश्र को दी श्रद्धांजलि

Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर में शनिवार को भाकपा (माले) ने पूर्व महासचिव विनोद मिश्र का 23वां पुण्यतिथि मनाया. यह कार्यक्रम पार्टी के जिला कार्यालय में हुआ. जन संग्राम मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जुगल पाल समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने कॉमरेड विनोद मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर भाकपा माले राज्य स्थायी कमेटी सदस्य सह पलामू जिला नेता रवीन्द्र भुइयां ने कहा कि भाजपा की कॉरपोरेट नीतियों के खिलाफ देशभर में जन संघर्ष बढ़ता जा रहा है. इसे भी पढ़ें-   PMO">https://lagatar.in/on-summoning-the-election-commissioners-in-the-pmo-the-opposition-slammed-said-to-what-extent-the-modi-government-will-stoop-down-on-destroying-the-institutions/">PMO

में चुनाव आयुक्तों को तलब करने पर विपक्ष का हल्ला बोल, कहा, मोदी सरकार संस्थाओं को नष्ट करने पर किस हद तक नीचे गिरेगी        

सदस्यता अभियान तेज किया जाएगा

कहा कि इसे और धारदार बनाते हुए गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा. गांव में झारखंड मजदूर किसान सभा का सदस्यता अभियान तेज किया जाएगा. इस अवसर पर जन संग्राम मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जुगल पाल, बृजनंदन मेहता, फूलन देवी, विचार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शैलेश चंद्रवंशी, दिहाड़ी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष गौतम कुमार, रसोईया संघ के जिला सचिव कॉमरेड अनीता देवी और इंकलाबी नौजवान सभा के प्रभात चौरसिया समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   UP">https://lagatar.in/the-foundation-stone-of-ganga-expressway-in-shahjahanpur-modi-said-some-parties-also-have-problems-with-the-countrys-heritage-the-vote-bank-worries/">UP

के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास, मोदी ने कहा, कुछ दलों को देश की विरासत से भी दिक्कत, वोटबैंक की चिंता सताती है        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp