Medininagar (Palamu): रेलवे सुरक्षा बल ने सोमवार को जन संवाद कार्यक्रम चलाया. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गढ़वा रोड ने कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत रेलवे की संपत्ति एवं कोयला चोरी रोकने के लिए सुआ कौड़िया गांव में कार्यक्रम किया. रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक मुन्ना कुमार ने लगातार मीडिया को बताया कि रेलवे पुलिस रेलवे की सुरक्षा को लेकर कृत संकल्पित है. कोयला चोरी की घटना को देखते हुए आज से अधिकारियों और जवानों के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गढवा रोड के क्षेत्राधिकार अंतर्गत कौडिया गांव को कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत चुना गया है. इसे भी पढ़ें- बीजेपी">https://lagatar.in/nepotism-happened-in-jpsc-during-the-time-of-bjp-many-relatives-of-nda-leaders-became-officers-names-are-in-public-domain-sudivya/">बीजेपी
के समय JPSC में हुआ भाई भतीजावाद, NDA नेताओं के कई रिश्तेदार बने अधिकारी, पब्लिक डोमेन में हैं नाम- सुदिव्य इसमें गांव के मुखिया, वार्ड पार्षद व अन्य प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि शामिल थे. कार्यक्रम में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कोयला चोरी और रेल सामग्री की चोरी को रोकने के लिए जन संवाद सह जागरुकता अभियान चलाया गया. रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक ने कहा कि इस कार्य में ग्रामीणों का अपार सहयोग हमें मिल रहा है. ग्रामीणों ने भी रेलवे के सुरक्षा के प्रति अपनी जिज्ञासा दिखाई है. कार्यक्रम में मुन्ना कुमार के अलावा सहायक उपनिरीक्षक शंभू शरण पांडे, प्रधान आरक्षी एलबी यादव, आरक्षी मनोरंजन कुमार, आरक्षी केके पटेल, आरक्षी एसपी यादव, प्रधान आरक्षी आरपी मीणा, दुर्गेशवरी देवी (मुखिया) सुआ और राजेश्वर सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- शीतकालीन">https://lagatar.in/winter-session-bjp-raises-slogans-of-cm-hemant-soren-murdabad-regarding-jpsc-issue-house-adjourned-till-1230/">शीतकालीन
सत्र : JPSC मुद्दे को लेकर BJP ने सीएम हेमंत सोरेन मुर्दाबाद के लगाये नारे, सदन 12:30 तक स्थगित [wpse_comments_template]
मेदिनीनगर: गढ़वा रोड में जन संवाद कार्यक्रम, RPF ने लोगों को किया जागरूक

Leave a Comment