Search

मेदिनीनगर: सतबरवा कृषि मित्र संघ की बैठक, धान की खरीदारी पर चर्चा

Medininagar (Palamu): सतबरवा ट्रेनिंग कॉलेज छात्रावास में मंगलवार को अधिप्राप्ति केंद्र के माध्यम से धान की खरीदारी में मनमानी करने को लेकर कृषि मित्र संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुमताज अंसारी ने की. मौके पर कृषि मित्र संघ के इंदर सिंह ने कहा कि धावाडीह व सतबरवा के पैक्स के माध्यम से धान की खरीदारी हो रही है. जिसमें धान खरीदारी में पैक्स के द्वारा मनमानी की जा रही है. इसे लेकर हमलोग सतबरवा बीडीओ राज किशोर प्रसाद को आवेदन दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें-   UP:">https://lagatar.in/up-swami-prasad-maurya-resigns-from-the-yogi-cabinet-shah-gave-instructions-to-persuade-the-angry-mlas/">UP:

 योगी कैबिनेट से स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा, शाह ने नाराज विधायकों को मनाने के दिये निर्देश        
प्रखंड अध्यक्ष मुमताज अंसारी ने कहा कि धान खरीदारी से संबंधित मूल्य निर्धारण की जानकारी से संबंधित सूचना सूचना पट पर अंकित की जाए ताकि किसानों को सही जानकारी मिल सके. धान खरीदारी में मनमानी को लेकर पूछे जाने पर धावाडीह पैक्स अध्यक्ष विजय प्रजापति व सतबरवा पैक्स अध्यक्ष कमलेश प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही धान की खरीदारी की जा रही है. किसी प्रकार की यहां मनमानी नहीं हो रही है. बैठक में योगेंद्र भुईंया, संजू पाठक, घनश्याम पाठक, मनोज शर्मा, मनीष यादव और अरविंद सिंह समेत कई किसान मित्र मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- टासरा">https://lagatar.in/coal-smuggling-happening-indiscriminately-around-tasra-project/">टासरा

प्रोजेक्ट के आसपास धड़ल्ले से हो रही कोयले की तस्करी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp