Search

मेदिनीनगर: सतबरवा में मॉब लिंचिंग का प्रयास, पांच पर प्राथमिकी दर्ज

Medininagar (Palamu): बुधवार रात से ही शहर में मॉब लिंचिंग की घटना वायरल हो रही थी. इसकी चर्चा हर तरफ थी, लेकिन पुलिस की तरफ से पुष्टि नहीं की जा रही थी. आखिर में पुलिस ने गुरुवार को इस इस मामले पर संज्ञान लिया और कार्रवाई में जुट गयी. जानकारी के अनुसार यह घटना अफेयर से जुड़ा है. जिसमें कुछ लोगों द्वारा मॉब लिंचिंग का प्रयास किया गया. पीड़ित युवक जिले के सतबरवा के झाबर का है. युवक की पहचान खुश्तर अंसारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर को रात को कुछ लोग करमा गांव से युवक को पकड़कर कसमार ले गए. रातभर स्कूल के एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और पिटाई की. अगले दिन पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा गया. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कसमार गांव में तहकीकात की. पुलिस ने भुक्तभोगी युवक से पूछताछ की. पुलिस ने युवक की लिखित शिकायत पर पांच लोगों के विरुद्ध लेस्लीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की. इसमें कैसर अंसारी, अनीस अंसारी, नूर आलम, शहीद सिद्दीकी और तबारक अंसारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया. इसे भी पढ़ें-  महबूबा">https://lagatar.in/mehbooba-compared-modi-with-zia-ul-haq-said-the-neighboring-country-is-bearing-the-brunt-of-the-hatred-sown-by-the-military-dictator/">महबूबा

ने की मोदी की तुलना जिया-उल-हक से, कहा, पड़ोसी देश सैन्य तानाशाह की बोयी नफरत का खामियाजा भुगत रहा है         

प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला

इस मामले में दस अज्ञात लोगों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर ग्रामीणों से पूछताछ की गई. पूछताछ में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं थाना प्रभारी गौतम कुमार राय गुरुवार को पुलिस बल के साथ करमा पहुंचे. लड़की के परिजनों से भी मिले और मामले की पूरी जानकारी ली. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-cow-can-be-a-crime-for-some-people-for-us-cow-is-mother-it-is-worshipable/">पीएम

मोदी ने वाराणसी में कहा, गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए माता है, पूजनीय है, सपा-बसपा पर बरसे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp