Medininagar (Palamu): गणेश लाल अग्रवाल विद्यालय में रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. एलईडी टीवी के माध्यम से प्रसारित कार्यक्रम को सुनने के लिए सांसद बीडी राम के अलावा शहर के व्यवसायी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रधानमंत्री के मन की बात के समापन के बाद सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को ऊंचाइयों पर ले जाने, नागरिकों को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और हर छोटी से छोटी बारीकियों को समझाने के लिए मन की बात कार्यक्रम को माध्यम बनाया है. इसे भी पढ़ें- 22">https://lagatar.in/congress-captured-mandar-after-22-years-shilpi-leader-tirkey-won-by-23517-votes-gangotri-said-mandate-approved/">22
साल बाद मांडर पर कांग्रेस का कब्जा, 23517 वोट से जीतीं शिल्पी नेता तिर्की, गंगोत्री बोलीं- जनादेश मंजूर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ को देश भर में लोकप्रियता मिल रही है. इससे समाज को नया आयाम और विभिन्न सकारात्मक कार्यों के प्रति प्रोत्साहन मिलता रहा है. मौके पर भाजपा के प्रदेश मंत्री विवेक भवानी सिंह, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र उपाध्याय, महामंत्री सुरेन्द्र विश्वकर्मा, जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, मीडिया प्रभारी सोमेश सिंह, मंडल अध्यक्ष अविनाश सिन्हा उर्फ छोटू, सांसद प्रतिनिधि अमित आनंद, वरिष्ठ व्यवसायी नवल तुलस्यान, नीलू तुलस्यान, सचिन कुमार, गणेश गिरी, सदन प्रसाद गुप्ता, रुपेश अग्रवाल और रिंकू तुलस्यान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-arrives-in-germany-on-a-two-day-visit-will-attend-the-48th-g-7-summit/">प्रधानमंत्री
मोदी दो दिन के दौरे पर जर्मनी पहुंचे, G-7 के 48वें शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे [wpse_comments_template]
मेदिनीनगर: सांसद ने लोगों के साथ सुनी पीएम के मन की बात

Leave a Comment