Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर नगर निगम ने शुक्रवार को शहर के मुख्य बाजार में पांच दुकानों को सील कर दिया. टीम ने किराया बाकी रहने पर कार्रवाई की और दुकानों को सील किया. बता दें कि जिन दुकानों पर 50 हजार रुपए से अधिक किराया बकाया है टीम ने उन दुकानों को सील करन प्रारंभ कर दिया है. जानकारी के अनुसार कि सुरेश प्रसाद के पास 63 हजार 72 रुपए किराया बाकी है. इसी प्रकार श्याम किशोर के पास 62160 रुपए, जय प्रकाश के पास 73128 रुपए, राकेश कुमार के पास 61380 रुपए और सरयू प्रसाद के पास 59 हजार रुपए किराया बाकी था. नगर निगम आयुक्त समीरा एस ने बताया कि कचहरी रोड, नवकेतन रोड और स्टेशन रोड के बकायेदारों को भी अगले चरण में सील करने की प्रक्रिया की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- अमेरिकी">https://lagatar.in/us-report-pakistans-dual-character-mumbai-attacks-mastermind-jaish-e-mohammed-chief-masood-azhar-roaming-around/">अमेरिकी
रिपोर्ट : पाकिस्तान का दोहरा चरित्र, मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर छुट्टा घूम रहा निगम कार्यालय में निबंधन जल्द करा लें
बताया कि मैरिज हॉल, रेस्टूरेंट एवं होटल वाले, जिनका निबंधन शुल्क बकाया है, उनका भी परिसर सील किया जाएगा. कहा कि जिन्होंने अभी तक निबंधन नहीं कराया उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. वैसे लोग निगम कार्यालय में अपना निबंधन जल्द करा लें. कहा कि नगर निगम अपने आर्थिक स्रोत को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया है.
इसे भी पढ़ें- किसान">https://lagatar.in/farmer-leader-gurnam-singh-chaduni-will-form-a-political-party-press-conference-tomorrow-seeds-of-split-in-united-kisan-morcha/">किसान
नेता गुरनाम सिंह चढूनी राजनीतिक पार्टी बनायेंगे! कल प्रेस कॉन्फ्रेंस, संयुक्त किसान मोर्चा में फूट के बीज पड़े [wpse_comments_template]
Leave a Comment