Search

मेदिनीनगर: नगर निगम की टीम गरीबों को पहुंचा रही है आश्रय गृह

Medininagar (Palamu): बढ़ती ठंड को देखते हुए मेदिनीनगर नगर निगम सजग हो गयी है. नगर निगम ने आश्रय गृह को सुदृढ़ कर दिया है ताकि फुटपाथ पर रात गुजारने वाले गरीब तबके के लोग वहां रह सकें. वैसे लोग जो बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या फुटपाथ पर रात बिता रहे हैं, उन लोगों को टीम के सदस्य मोटिवेट कर आश्रय गृह में भेजने में लगे हैं. नगर निगम के सह सामुदायिक संगठनकर्ता राजन सिंह ने बताया कि बस डिपो स्थित आश्रय गृह में 50 लोगों के विश्राम करने की जगह है. इसमें पुरूष के लिए 35 व महिलाओं के लिए 15 बेड लगाए गए हैं. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-security-lapse-case-central-team-reached-punjab-for-investigation-next-hearing-will-be-held-in-supreme-court-on-monday/">पीएम

मोदी सुरक्षा चूक मामला :  केंद्रीय टीम जांच के लिए पहुंची पंजाब, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी अगली सुनवाई          

आश्रय गृह में हैं सभी सुविधाएं

कहा कि उन्हें बेड, मच्छरदानी, कंबल, साफ चादर, रूम हीटर व शौचालय की सुविधाएं निशुल्क मुहैया कराई जा रही हैं. इसी तरह की व्यवस्था रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड आश्रय गृह में की गई है. ताकि फुटपाथ पर रात गुजारने वालों को ठंड से राहत मिल सके. हालांकि जानकारी के अभाव में बहुत सारे गरीब तबके के लोग रेलवे स्टेशन पर रात बिताने को विवश हैं. आश्रय गृह संचालन की बनी कमेटी में वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार अकेला, सिटी मिशन मैनेजर अभिषेक कुमार, राजन सिंह और पप्पू कुमार शामिल हैं. इसे भी पढ़ें-  सिद्धू">https://lagatar.in/sidhus-attack-on-the-center-people-were-not-in-the-rally-so-modi-was-masquerading-as/">सिद्धू

 का केंद्र पर हमला, रैली में नहीं थे लोग, इसलिए स्वांग रच रहे मोदी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp