Ranjit Kumar Medininagar (Palamu): एनसीसी ए प्रमाणपत्र की परीक्षा गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के रजवाड़ी स्थित मानव देवी डेडिकेटेड कॉलेज में हुई. इसमें सत्र 2020-22 के ब्राह्मण उच्च विद्यालय के अलावा कई स्कूल के छात्र शामिल हुए. देश के प्रति समर्पण का भाव रखने वाले सभी छात्रों को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नेहा कुमारी एवं एनसीसी ऑफिसर एसके दुबे ने शुभकामनाएं दी. परीक्षा भवन में मौजूद 44 झारखंड बटालियन एनसीसी मेदिनीनगर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रवीण बी अय्यर ने कैडेट्स को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया. इसे भी पढ़ें- Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-ukraine-urges-pm-modi-to-intervene-talk-to-putin/">Russia
Ukraine War : यूक्रेन की पीएम मोदी से हस्तक्षेप की गुहार, पुतिन से बात करें… एडम ऑफिसर कर्नल अमिताभ मुखर्जी ने कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए देश भावना से ओतप्रोत कर दिया. छात्रों ने भी देश के प्रति समर्पित भाव रखने की सौगंध ली. NCC की इस परीक्षा केंद्र पर ब्राह्मण विद्यालय मेदिनीनगर के एनसीसी कैडेट्स के अलावा गिरिवर उच्च विद्यालय मेदनीनगर, जिला स्कूल मेदनीनगर, जीजीपीएस पब्लिक स्कूल एवं डीएवी पब्लिक स्कूल के जूनियर डिवीजन के एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-rahul-gandhi-surrounds-pm-modi-on-6-thousand-crore-coal-scam-demands-inquiry-by-supreme-court-judge/">गुजरात
: 6 हजार करोड़ के कोयला घोटाले पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग [wpse_comments_template]
मेदिनीनगर: NCC की परीक्षा संपन्न, कई स्कूलों के छात्र शामिल

Leave a Comment