Medininagar (Palamu): प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनर संचालित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नये अधीक्षक डॉ दिलीप कुमार सिंह ने सोमवार को अपना योगदान दिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा. मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. तत्कालीन प्रभारी अधीक्षक डॉ आरडी नागेश अपने मूल पद पर योगदान करेंगे. अधीक्षक ने कहा कि नियमित चिकित्सक अस्पताल में मौजूद रहें, इसे सुनिश्चित कराया जाएगा. अगर किसी तरह की परेशानी हो तो वे लोग शिकायत करें. कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कहा कि उन्हें MMCH के बेहतर संचालन की जिम्मेवारी सरकार से मिली है.
इसे भी पढ़ें- निरसा : विधायक अपर्णा सेन ने की भाजयुमो कार्यकर्ताओं की सराहना
[wpse_comments_template]