Search

मेदिनीनगर: पंडवा में 20 मार्च से होगा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट

Rajiv Kumar Medininagar (Palamu): भगवान बिरसा मुंडा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पंडवा के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 20 मार्च से किया जाएगा. यह जानकारी जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष सह पंडवा उप प्रमुख चंदेश्वर महतो ने दी. बताया कि भगवान बिरसा मुंडा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर रविवार को पंडवा के हनुमानगढ़ी में संघ की बैठक की गयी. बताया कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए एंट्री फीस चार हजार एक सौ रुपए रखी गयी है. विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 31 हजार नगद और उप विजेता को 21 हजार नगद राशि दी जाएगी. इस मौके पर अशोक नोनिया, आनंद चौहान, हरी मेहता, शशि मेहता, लालजी भैया और बाल्मीकि शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-  IOC">https://lagatar.in/ioc-session-2023-in-india-india-to-host-olympic-committee-session-pm-modi-expressed-happiness/">IOC

Session 2023 In India: ओलंपिक समिति सेशन की मेजबानी भारत को, PM मोदी ने खुशी जतायी      
बैठक में संरक्षक के रूप में बीएसपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन मेहता को चुना गया. वहीं अध्यक्ष चंदेश्वर महतो, उपाध्यक्ष राणा सिंह चौहान, सचिव सिराजुद्दीन अंसारी, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार मेहता, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ठाकुर, संगठन मंत्री छोटू तिवारी और महासचिव सत्येंद्र ठाकुर को बनाया गया. सलाहकार समिति में धनेश्वर महतो, धर्मेंद्र मेहता, वीरेंद्र मेहता, अभय मेहता और सुरेंद्र सिंह हैं. निगरानी समिति में अनिल गुप्ता, मनोज विश्वकर्मा, फहीम सिद्दीकी, नेपाली महतो, भीम महतो और नेपाल महतो हैं. इसे भी पढ़ें- UP">https://lagatar.in/up-election-pm-modi-attacked-on-samajwadi-party-by-mentioning-ahmedabad-blast-case-said-they-had-given-return-gift-to-terrorists/">UP

Election : पीएम मोदी ने अहमदाबाद ब्लास्ट केस का जिक्र कर सपा को घेरा, आतंकियों को केस वापसी का रिटर्न गिफ्ट देनेवाली पार्टी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp