Search

पलामू में कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 पार

Rajesh Kumar Sinha Medininagar (Palamu): पलामू जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 पार कर गई है. शुक्रवार को 67 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले. नए संक्रमितों में नगर निगम क्षेत्र के 30, छतरपुर के पांच, सदर प्रखंड के छह, पाटन के पांच, पांकी के 11, हरिहरगंज के एक, विश्रामपुर के 1, चैनपुर के तीन, हुसैनाबाद के चार व लेस्लीगंज के एक संक्रमित शामिल हैं. संक्रमितों को उपचार के लिए मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर के अलावा प्रखंडों में स्थित कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-security-lapse-case-central-team-reached-punjab-for-investigation-next-hearing-will-be-held-in-supreme-court-on-monday/">पीएम

मोदी सुरक्षा चूक मामला :  केंद्रीय टीम जांच के लिए पहुंची पंजाब, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी अगली सुनवाई         

9 संक्रमित स्वस्थ हुए

फिलहाल जिले भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 208 पहुंच गया है. हालांकि इसमें नौ संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. एक्टिव केसों की संख्या 199 है. नए मामलों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. नए संक्रमितों की पहचान से पलामू के लोग भी चिंतित हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच जिला प्रशासन सतर्क है. पुलिस जगह-जगह मास्क जांच अभियान चला रही है. अस्पतालों में इलाज कराने के लिए पहुंच रहे मरीजों की पहले स्क्रीनिंग की जा रही है. इसे भी पढ़ें-     सिद्धू">https://lagatar.in/sidhus-attack-on-the-center-people-were-not-in-the-rally-so-modi-was-masquerading-as/">सिद्धू

का केंद्र पर हमला, रैली में नहीं थे लोग, इसलिए स्वांग रच रहे मोदी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp