Bani Madho Singh Medininagar (Palamu): जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के निमियां से एक चोर रंगे हाथों पकड़ा गया. जबकि मौके से उसके दो साथी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार चोर के पास से चोरी के कई आभूषण सहित अन्य सामान बरामद किये गये. चोर की पहचान जिले के पाटन थाना क्षेत्र के सिक्की मेराल निवासी गुड्डू कुमार सिंह के रूप में हुई है. फरार हुए दो साथियों के नाम भी गिरफ्तार चोर ने बताए हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी में जुटी है. पुलिस ने गिरफ्त में आये चोर के पास से 2 जोड़ा सोने का कुंडल, 3 पीस सोने की अंगूठी, 4 पीस चांदी का बिछिया, 2 पीस चांदी की अंगूठी, दो मोबाइल और दो पीस पायल बरामद किया. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/rs-16-69-lakh-distributed-among-26-employees-in-tata-motors-support-scheme-meeting/">टाटा
मोटर्स सपोर्ट स्कीम की बैठक में 26 कर्मचारियों में बांटे गए 16.69 लाख रुपये [wpse_comments_template]
मेदिनीनगर: एक चोर गिरफ्तार, दो फरार, आभूषण बरामद

Leave a Comment