Search

मेदिनीनगर: खुला मंच ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर में शुक्रवार को खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. यह कार्यक्रम संत मरियम विद्यालय में हुआ. इसमें खुला मंच के सदस्यों ने माटी कला बोर्ड के सदस्य सह झामुमो नेता अविनाश देव को मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मंच ने बताया कि राजीव रंजन पांडेय की जयंती के उपलक्ष्य में अविनाश देव को सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया है. कहा कि उनकी जयंती पर प्रत्येक वर्ष सामाजिक कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता है. इसे भी पढ़ें-    अमेरिकी">https://lagatar.in/us-report-pakistans-dual-character-mumbai-attacks-mastermind-jaish-e-mohammed-chief-masood-azhar-roaming-around/">अमेरिकी

रिपोर्ट : पाकिस्‍तान का दोहरा चरित्र, मुंबई हमलों का मास्‍टरमाइंड जैश-ए-मोहम्‍मद का सरगना मसूद अजहर छुट्टा घूम रहा       

समाज में ऐसे संगठन की आवश्यकता है

मंच ने कहा कि संस्था कई सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है. सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए अविनाश देव ने कहा कि मंच के द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं. आज समाज में ऐसे संगठन की नितांत आवश्यकता है. उन्हें गर्व है कि वे खुला मंच के सदस्य हैं. इस समारोह में मंच के सदस्य ललन सिन्हा, नवीन तिवारी, विनित सिंह, रजनीश सिंह, अरविंद अग्रवाल, राजेश गुप्ता, विजय प्रसाद, नवीन शरण, नीरज राज, मन्नत बग्गा, संजीव सिंह, आनन्द मोहन व मंगल सहित कई सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- किसान">https://lagatar.in/farmer-leader-gurnam-singh-chaduni-will-form-a-political-party-press-conference-tomorrow-seeds-of-split-in-united-kisan-morcha/">किसान

नेता गुरनाम सिंह चढूनी राजनीतिक पार्टी बनायेंगे! कल प्रेस कॉन्फ्रेंस, संयुक्त किसान मोर्चा में फूट के बीज पड़े
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp