के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
Medininagar : अद्दि कुड़ूख सरना समाज के नेतृत्व में दो दिवसीय कुड़ूख जतरा का आयोजन

Medininagar( Palamu) : पलामू जिला अद्दि कुड़ूख सरना समाज के नेतृत्व में शनिवार को चैनपुर प्रखंड के खुरा खुर्द गांव के अखड़ा परिसर में दो दिवसीय कुड़ूख जतरा का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि अद्दि कुड़ूख सरना समाज पलामू जिला पाहन बिन्धेश्वर उरांव एवं विशिष्ट अतिथि जिला संयोजक श्याम लाल उरांव सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बालकिशुन उरांव एवं मंच संचालन अद्दि कुड़ूख सरना समाज पलामू जिला अध्यक्ष मिथलेश उरांव ने किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बिन्धेश्वर उरांव ने कहा जतरा एक ऐसा त्योहार है जो कि बिना मान्दर नागाड़ा के पूरे रात नाचते हैं. ऐसी संस्कृति कहीं देखने को नहीं मिलेगी. ऐसी व्यवस्थ,ऐसी संस्कृति हमारे पुरखों ने हमारे समाज ने दिया है, इसे संजोग कर रखने के लिए ही हम कुड़ख जतरा में उपस्थित हुए हैं. इसे भी पढ़ें -सीसीएल–प्रशासन">https://lagatar.in/mou-signed-between-ccl-administration/">सीसीएल–प्रशासन
के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
Leave a Comment