Search

Medininagar :  अद्दि कुड़ूख सरना समाज के नेतृत्व में दो दिवसीय कुड़ूख जतरा का आयोजन

Medininagar( Palamu) : पलामू जिला अद्दि कुड़ूख सरना समाज के नेतृत्व में शनिवार को चैनपुर प्रखंड के खुरा खुर्द गांव के अखड़ा परिसर में दो दिवसीय कुड़ूख जतरा का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि अद्दि कुड़ूख सरना समाज पलामू जिला पाहन बिन्धेश्वर उरांव एवं विशिष्ट अतिथि जिला संयोजक श्याम लाल उरांव सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बालकिशुन उरांव एवं मंच संचालन अद्दि कुड़ूख सरना समाज पलामू जिला अध्यक्ष  मिथलेश उरांव ने किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बिन्धेश्वर उरांव ने कहा जतरा एक ऐसा त्योहार है जो कि बिना मान्दर नागाड़ा के पूरे रात नाचते हैं. ऐसी संस्कृति कहीं देखने को नहीं मिलेगी. ऐसी व्यवस्थ,ऐसी संस्कृति हमारे पुरखों ने हमारे समाज ने दिया है, इसे संजोग कर रखने के लिए ही हम कुड़ख जतरा में उपस्थित हुए हैं. इसे भी पढ़ें -सीसीएल–प्रशासन">https://lagatar.in/mou-signed-between-ccl-administration/">सीसीएल–प्रशासन

के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

अपनी सभ्यता-संस्कृति को बचाये रखने का संदेश

हमारी सभ्यता संस्कृति तब बचेगी जब हम कार्यक्रम में शामिल होकर हाथ से हाथ मिलाकर कर एक साथ अखड़ा में नाचेंगे. विशिष्ट अतिथि श्यामलाल उरांव ने कहा कि कुड़ूख जतरा हमारे पूर्वज से चलते आ रहा है. सभ्यता एवं संस्कृति को बचाये रखना हम सब का धर्म है. जतरा का मुख्य उद्देश्य सरना समाज के लोगो को इकट्ठा कर अपनी सभ्यता संस्कृति को बचाये रखने का संदेश देता है. कार्यक्रम में विभिन्न गांव से आए संस्कृतिक मण्डली के लोगों ने जतरा में शामिल होकर अपनी अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम किया गया. मौके पर सरिता उरांव, मनिता उरांव, शंकर उरांव, श्रवण उरांव,   अखिलेश उरांव,पंचम उरांव,अजय सिंह चेरो, सुरेन्द्र सिंह चेरो, त्रिपुरारी सिंह,संदिप डोडराय सहित कई लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp