Medininagar (Palamu) : उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन कर जनता दरबार में आये लोगों की समस्याओं को सुना. जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया. उपायुक्त ने सभी शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.जनता दरबार में पांकी से आये ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सेवक के द्वारा आवास में अवैध पैसे की निकासी कर लेते है और बीडीओ, बीपीओ एवं एमएलए को लिखित आवेदन देने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. अतः उन्होंने उपायुक्त से रोजगार सेवक को हटाने के लिये अनुरोध किया.
इसे भी पढ़ें-पलामू : बुधवार से धान खरीद की शुरुआत होगी, किसानों में उत्साह
उचित कानूनी कार्रवाई का अनुरोध
इसी तरह पड़वा से आए ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि उनके जमीन पर उनके चचेरे भाई पीएम आवास का निर्माण कर रहे हैं. उनके मना करने पर वह मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. अतः उन्होंने उपायुक्त से इस पर रोक लगाते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया.इसी क्रम में पाटन के ग्राम पोखरिया से आये टाना भगत परिवार ने पोखरिया के आंगनबाड़ी में टाना भगत परिवार से सहायिका बसंती देवी को प्राथमिकता देते हुए नियुक्त करने के संबंध में अपना आवेदन प्रस्तुत किया. जिसे उपायुक्त ने डीएसडब्ल्यू को अग्रसारित करते हुए उचित कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया.आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी,वृद्धा पेंशन,प्रधानमंत्री आवास व म्यूटेशन से जुड़े आवेदन आये, जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर 15 दिनों के भीतर निष्पादित करने का निर्देश दिया.