Search

मेदिनीनगर : उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन, समस्याओं के निष्पादन के लिये दिये निर्देश

Medininagar (Palamu) : उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में किया गया.इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर उपायुक्त ने एक-एक कर विभिन्न प्रखंडों से आये सभी फरियादियों के समस्याओं से अवगत हुए.जनता दरबार में छत्तरपुर से आये राज कुमार ठाकुर ने छतरपुर अंचल के हल्का कर्मचारी पर स्थानीय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र पर अनुशंसा करने के एवज में 5 हज़ार रुपये मांगने का आरोप लगाया. इसी तरह लेसलीगंज के हरतुवा से आये अशोक पांडेय ने अपने ज़मीन पर स्थानीय  कुछ लोगों द्वारा गलत कागजात बनाकर कब्ज़ा करने के संबंध में शिकायत की.अतः उन्होंने उपायुक्त से उचित कार्रवाई करने करने के लिये अनुरोध किया. इसे भी पढ़ें-संजीव">https://lagatar.in/sanjeev-ranjan-won-the-post-of-general-secretary-in-the-organizational-election-of-jharkhand-pradesh-youth-congress/">संजीव

रंजन झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में महासिचव पद पर जीते

फरियादियों ने अपनी समस्याएं बतायीं

इसी क्रम में लेसलीगंज के रेवारातू से आये उमेश यादव ने उपायुक्त को बताया की दिनांक 9 अप्रैल को 11 हज़ार वोल्ट का तार गिरने के वजह से तार की चपेट में आने से उनकी मां की मृत्यु हो गयी थी, लेकिन बिजली विभाग की ओर से अभी तक किसी तरह के मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया है.अतः उन्होंने उपायुक्त से मुआवजा दिलवाने  के लिये अनुरोध किया. इसके अलावा जनता दरबार में उषा कुंवर ने अपने बेटे को उनके पति के मृत्यु के पश्चात अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने हेतु अनुरोध किया. उन्होंने उपायुक्त को बताया कि उनके पति पीडीएस डीलर थे जिनका देहांत हो गया था.आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी,वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन,प्रधानमंत्री आवास व म्यूटेशन से जुड़े आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर 15 दिनों के भीतर  निष्पादित करने का निर्देश दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp