रंजन झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में महासिचव पद पर जीते
मेदिनीनगर : उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन, समस्याओं के निष्पादन के लिये दिये निर्देश
Medininagar (Palamu) : उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में किया गया.इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर उपायुक्त ने एक-एक कर विभिन्न प्रखंडों से आये सभी फरियादियों के समस्याओं से अवगत हुए.जनता दरबार में छत्तरपुर से आये राज कुमार ठाकुर ने छतरपुर अंचल के हल्का कर्मचारी पर स्थानीय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र पर अनुशंसा करने के एवज में 5 हज़ार रुपये मांगने का आरोप लगाया. इसी तरह लेसलीगंज के हरतुवा से आये अशोक पांडेय ने अपने ज़मीन पर स्थानीय कुछ लोगों द्वारा गलत कागजात बनाकर कब्ज़ा करने के संबंध में शिकायत की.अतः उन्होंने उपायुक्त से उचित कार्रवाई करने करने के लिये अनुरोध किया. इसे भी पढ़ें-संजीव">https://lagatar.in/sanjeev-ranjan-won-the-post-of-general-secretary-in-the-organizational-election-of-jharkhand-pradesh-youth-congress/">संजीव
रंजन झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में महासिचव पद पर जीते
रंजन झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में महासिचव पद पर जीते

Leave a Comment