Bablu Kumar Medininagar (Palamu): विश्रामपुर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने नावाबाजार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की. यह बैठक होली त्योहार को लेकर की. बैठक की अध्यक्षता नावाबाजार प्रखंड प्रमुख रविंद्र पासवान ने किया. इसका संचालन हिंदू मुस्लिम एकता समिति के सचिव मोहम्मद यासीन खान ने किया. विश्रामपुर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने कहा कि होली त्योहार विभिन्न रंगों का त्योहार है. यह त्योहार असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. कहा कि होली सभी समुदाय के लोग आपसी सौहार्द के साथ मनाएं. इसे भी पढ़ें- मोदी,">https://lagatar.in/yogi-met-modi-shah-rajnath-received-congratulations-invited/">मोदी,
शाह, राजनाथ से मिले योगी, मिली बधाई, दिया न्योता बता दें कि होली और सोबेबारात एक ही दिन संपन्न होगा. इसलिए सभी से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गयी. मौके पर इंस्पेक्टर राजबलभ पासवान, नावाबाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री जमालुद्दीन खान, समाजसेवी सफिर आलम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, इटको पंचायत मुखिया अजय कुमार गुप्ता, शेख मुमताज अली, दामोदर चौधरी, आरिज आलम, उप मुखिया मीर आशिक खान, मनोज गुप्ता, दिलीप पासवान, पूर्व उप प्रमुख बिरजू यादव, सत्येंद्र यादव, राजदेव यादव और प्रदीप ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-leader-shashi-tharoor-told-pm-modi-a-dynamic-person-gave-credit-for-the-victory-of-4-states/">कांग्रेस
नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी को बताय़ा डायनामिक व्यक्ति, 4 राज्य़ों की जीत का दिया क्रेडिट [wpse_comments_template]
मेदिनीनगर: नावाबाजार में शांति समिति की बैठक संपन्न

Leave a Comment