गांधी विदेश नीति को लेकर बरसे, कहा, मोदी सरकार की गलतियों का खामियाजा देश को भुगतना पड़ेगा
संत रविदास ने समाज को कुरीतियों से उबारा
अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि संत रविदास ने सम्पूर्ण जगत को धर्म के मार्ग पर चलने की सीख दी. उन्होंने कुरीतियों से समाज को उबारा. उन्होंने मानवता का संदेश दिया. मौके पर सरजा मुखिया के अलावा मोहन राम, सुनील प्रजापति व सुरेन्द्र राम ने भी संत रविदास की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने से ही स्वच्छ व स्वस्थ समाज की स्थापना की जा सकती है. इस कार्यक्रम में बसंत राम, मुकेश राम, चंदन कुमार, अविनाश कुमार, मनीष कुमार, रविंद्र राम, विरेंद्र कुमार, बाबूराम, मनोज कमार, मंटू प्रसाद और ध्रुव कुमार पाल समेत कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-indian-students-trapped-in-ukraine-have-taken-refuge-in-the-basements-pleading-for-help-from-pm-modi/">Russia-UkraineWar : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने तहखानों में ली है शरण, पीएम मोदी से मदद की गुहार [wpse_comments_template]

Leave a Comment