Search

मेदिनीनगर: संत रविदास जयंती पर लोगों ने कही सामाजिक समरसता की बात

Santosh Pandey Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर सदर प्रखंड के बकोइया में संत रविदास जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें समाजसेवी सह शिक्षक भरदुल कुमार सिंह के अलावा कई लोग शामिल हुए. उन्होंने कहा कि इंसान की पहचान जाति धर्म से नहीं बल्कि उनके कर्मों से होती है. मनुष्य कर्म से महान बनता है. संत रविदास ने बहादुरी से सभी भेदभाव का सामना किया. रविदास सामाजिक समरसता के प्रतीक थे. वे मदिरापान का घोर विरोधी थे. इसे भी पढ़ें-   राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-rained-on-foreign-policy-said-the-country-will-have-to-bear-the-brunt-of-modi-governments-mistakes/">राहुल

गांधी विदेश नीति को लेकर बरसे, कहा, मोदी सरकार की गलतियों का खामियाजा देश को भुगतना पड़ेगा     

संत रविदास ने समाज को कुरीतियों से उबारा

अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि संत रविदास ने सम्पूर्ण जगत को धर्म के मार्ग पर चलने की सीख दी. उन्होंने कुरीतियों से समाज को उबारा. उन्होंने मानवता का संदेश दिया. मौके पर सरजा मुखिया के अलावा मोहन राम, सुनील प्रजापति व सुरेन्द्र राम ने भी संत रविदास की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने से ही स्वच्छ व स्वस्थ समाज की स्थापना की जा सकती है. इस कार्यक्रम में बसंत राम, मुकेश राम, चंदन कुमार, अविनाश कुमार, मनीष कुमार, रविंद्र राम, विरेंद्र कुमार, बाबूराम, मनोज कमार, मंटू प्रसाद और ध्रुव कुमार पाल समेत कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-  Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-indian-students-trapped-in-ukraine-have-taken-refuge-in-the-basements-pleading-for-help-from-pm-modi/">Russia-Ukraine

War : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने तहखानों में ली है शरण, पीएम मोदी से मदद की गुहार        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp