Search

मेदिनीनगर: पुलिस ने लूटपाट के आरोप में 6 को किया गिरफ्तार

Medininagar (Palamu): पुलिस ने लूटपाट के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. सभी पर बहुललवा गांव के धर्मेंद्र मेहता के साथ मारपीट कर पांच हजार रुपए नगद सहित एक मोबाइल लूटने का आरोप था. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. सभी आरोपी बैरिया चौक और बारालोटा के रहने वाले हैं. शहर थाना प्रभारी अरुण महथा ने बताया कि बहुललवा के धर्मेंद्र मेहता बुधवार की शाम अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे. सत्संग आश्रम रोड पहुंचने पर बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोक दी. मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया. साथ ही पर्स में रखे पांच हजार रुपए सहित एक मोबाइल लूट ली. पीड़ित ने रात मे ही अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करा दिया. दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. इसे भी पढ़ें- अमेरिकी">https://lagatar.in/us-report-pakistans-dual-character-mumbai-attacks-mastermind-jaish-e-mohammed-chief-masood-azhar-roaming-around/">अमेरिकी

रिपोर्ट : पाकिस्‍तान का दोहरा चरित्र, मुंबई हमलों का मास्‍टरमाइंड जैश-ए-मोहम्‍मद का सरगना मसूद अजहर छुट्टा घूम रहा          

सभी छिनतई और चोरी करते थे

जांच के दौरान पुलिस ने बारालोटा के विजय भुइयां उर्फ चुका, सूरज राम, बजरंगी भुइयां, मोहन भुइयां, राहुल भुइयां और जय राम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट के मोबाइल को जब्त कर लिया. आरोपियों ने मारपीट की घटना में अपनी संलिप्तता  स्वीकार की. उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्र में छिनतई और चोरी करते थे. हालांकि इसमें से कोई भी आरोपी अब तक जेल नहीं गया था. छापेमारी टीम में टीओपी तीन प्रभारी अभिमन्यु सिंह, दो प्रभारी रामजीत सिंह और एएसआई प्रेमचंद हादसा सहित कई जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें-  किसान">https://lagatar.in/farmer-leader-gurnam-singh-chaduni-will-form-a-political-party-press-conference-tomorrow-seeds-of-split-in-united-kisan-morcha/">किसान

नेता गुरनाम सिंह चढूनी राजनीतिक पार्टी बनायेंगे! कल प्रेस कॉन्फ्रेंस, संयुक्त किसान मोर्चा में फूट के बीज पड़े [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp