रिपोर्ट : पाकिस्तान का दोहरा चरित्र, मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर छुट्टा घूम रहा
सभी छिनतई और चोरी करते थे
जांच के दौरान पुलिस ने बारालोटा के विजय भुइयां उर्फ चुका, सूरज राम, बजरंगी भुइयां, मोहन भुइयां, राहुल भुइयां और जय राम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट के मोबाइल को जब्त कर लिया. आरोपियों ने मारपीट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्र में छिनतई और चोरी करते थे. हालांकि इसमें से कोई भी आरोपी अब तक जेल नहीं गया था. छापेमारी टीम में टीओपी तीन प्रभारी अभिमन्यु सिंह, दो प्रभारी रामजीत सिंह और एएसआई प्रेमचंद हादसा सहित कई जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें- किसान">https://lagatar.in/farmer-leader-gurnam-singh-chaduni-will-form-a-political-party-press-conference-tomorrow-seeds-of-split-in-united-kisan-morcha/">किसाननेता गुरनाम सिंह चढूनी राजनीतिक पार्टी बनायेंगे! कल प्रेस कॉन्फ्रेंस, संयुक्त किसान मोर्चा में फूट के बीज पड़े [wpse_comments_template]
Leave a Comment