Medininagar (Palamu): नीलांबर पीतांबरपुर में पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग मामले के चार वारंटी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने सभी वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि सभी पर वारंट जारी थी. पुलिस ने उपेंद्र पासवान, अरुण पासवान और दिलीप राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सभी पिपरा गांव के निवासी हैं. इन लोगों पर बांसडीह की मनोरमा कुंवर ने पांच साल पहले मारपीट का मामला दर्ज कराई थी. इसके बाद से वे सभी फरार चल रहे थे. पुलिस उन्हें तलाश कर रही थी.
इसे भी पढ़ें- परिवारवाद की राजनीति से ऊब चुका है देश : मोदी
दूसरे मामले में कोर्ट कंप्लेन का वारंटी अभियुक्त कमेश भुईयां था. वह गोपालगंज गांव का निवासी था. इस पर गांव के ही बासमती देवी ने डायन बिसाही का कोर्ट में परिवाद दायर किया था. एएसआई एके त्रिपाठी ने बताया कि गुप्त सूचना पर वारंटी के घर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान उपेंद्र पासवान, अरुण पासवान और दिलीप राम को गिरफ्तार किया गया. सभी को जेल भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- हैदराबाद : अमित शाह ने कहा, कांग्रेस को मोदी फोबिया हो गया है, अगले 30 से 40 साल तक रहेगा भाजपा का युग