Search

मेदिनीनगर: रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

Medininagar (Palamu): पलामू पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. तीनों पर चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के सेनेटरी कारोबारी बुद्धदेव पांडे से फोन पर पांच लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप है. चैनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों के नाम चंदन गुप्ता, सद्दाम अंसारी और मुजाहिबुद्दीन अंसारी हैं. जानकारी के अनुसार इसमें दो चैनपुर के सेमरा गांव के और एक कुदागा खुर्द गांव के निवासी हैं. चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि बुद्धदेव पांडे के पुत्र प्रशांत पांडे द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था. इस आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने अनुसंधान करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें-  क्या">https://lagatar.in/what-did-subramanian-swamy-say-pm-modi-should-not-cheat-the-public-in-the-name-of-kashi-vishwanath-temple/">क्या

बोल गये सुब्रमण्यम स्वामी! काशी विश्वनाथ मंदिर के नाम पर जनता को न ठगे पीएम मोदी         

पांच लाख रुपए रंगदारी मांगी थी

बताया जाता है कि बुद्धदेव पांडे चैनपुर में भट्टी चौक पर सेनेटरी दुकान चलाते हैं. इनसे तीनों आरोपी चार दिनो से लगातार फोन कर पांच लाख रुपए रंगदारी देने की मांग कर रहे थे. साथ ही नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा के आदेश पर एक टीम गठित की गई. टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. छापामारे दल में चैनपुर थाना प्रभारी समेत पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार दास, मुकेश कुमार साव, सहदेव सिंह, राजीव कुमार और सुधीर कुमार पांडे सहित कई पुलिसकर्मी थे. इसे भी पढ़ें-  गोवा">https://lagatar.in/mamata-banerjees-speech-in-goa-mentions-bengali-gujarati-hindu-brahmin/">गोवा

में ममता बनर्जी के भाषण में बंगाली, गुजराती, हिंदू ब्राह्मण का उल्लेख, पीएम मोदी पर हल्ला बोला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp