Search

मेदिनीनगर: पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

Medininagar (Palamu): पुलिस ने फील्ड मैनेजर से हुए लूटकांड का खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. लूटकांड की घटना पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के अम्बाबार में चार जून को हुई थी. इसमें एक माइक्रो फाइनेंस के फील्ड मैनेजर प्रकाश प्रभाकर से 90 हजार रुपए की लूट हुई थी. पुलिस ने कहा कि लूट की एफआईआर दर्ज करवाने वाला प्रकाश प्रभाकर ही लुटेरा है. प्रकाश ने खुद ही साजिश रची और अपने दोस्त की मदद से खुद को ही लुटवा लिया. पुलिस ने साजिशकर्ता समेत इसमें शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रकाश प्रभाकर, आलोक कुमार और विक्की सिन्हा हैं. पुलिस ने इनके पास से लूटा गया बाइक और तीन मोबाइल बरामद किया है. इसे भी पढ़ें- रूपा">https://lagatar.in/roopa-tirkey-case-dsp-pramod-mishra-filed-a-petition-in-the-high-court/">रूपा

तिर्की मामला : DYSP प्रमोद मिश्रा ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका
पिपराटांड़ थाना प्रभारी राहुल कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद जांच की गयी. जांच के क्रम में शिकायतकर्ता के शामिल होने की जानकारी मिली. पहले एक आरोपी आलोक कुमार को गिरफ्तार किया. आलोक से पूछताछ की तो पूरी कहानी सामने आ गयी. इसके बाद छापेमारी कर दो और को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि प्रकाश ने ही अपने दोस्त आलोक और फाइनेंस कंपनी के कोऑडिटर विक्की सिन्हा के साथ लूट की साजिश रची थी. घटना के दिन प्रकाश कलेक्शन के पैसे लेकर पांकी जा रहा था. इसी क्रम में उसके दोस्त आलोक ने साजिश के तहत उसे लूट लिया था. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/before-modis-visit-the-party-engaged-in-increasing-the-bjp-in-santhal-hundreds-of-people-took-membership/">पीएम

मोदी के दौरे से पहले संथाल में कुनबा बढ़ाने में जुटी बीजेपी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp