Search

मेदिनीनगर: पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, मास्क और हेलमेट की जांच

Medininagar (Palamu): यातायात प्रभारी रूद्रानंद सरस के नेतृत्व में शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान छहमुहान चौक पर चलाया गया. इसमें 35 वाहनों को जब्त किया गया. जब्त वाहनों का चालान भी काटा गया. यातायात प्रभारी रूद्रानंद सरस ने बताया कि पलामू एसपी चंदन सिन्हा के आदेशानुसार एसडीपीओ के विजय शंकर के नेतृत्व में छहमुहान पर बाइक चेकिंग अभियान चलाते हुए मास्क, हेलमेट एवं लाइसेंस की जांच की गई. जो बाइक सवार मास्क नहीं पहने थे उनसे पांच सौ रुपए वसूले गये. जो हेलमेट नहीं पहने उन से एक हजार रुपए और जो लाइसेंस नहीं दिखाए उन पर पांच हजार रुपए का फाइन लगाया गया. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-security-lapse-case-central-team-reached-punjab-for-investigation-next-hearing-will-be-held-in-supreme-court-on-monday/">पीएम

मोदी सुरक्षा चूक मामला :  केंद्रीय टीम जांच के लिए पहुंची पंजाब, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी अगली सुनवाई         

65 सौ रुपए का फाइन लगाया गया

यातायात प्रभारी ने कहा कि इस प्रकार जो तीनों चीज नहीं दिखाए उन पर 65 सौ रुपए का फाइन लगाया गया. फाइन वसूलने के लिए मौके पर डीटीओ कार्यालय कर्मी विनीत कुमार मौजूद थे. चालान काट कर वाहनों को छोड़ दिया गया. वैसे लोग जो फाइन नहीं दे सके, उनका बाइक शहर थाना परिसर में जब्त है. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने सभी लोगों से अपील किया है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. जो लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे. उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर ट्रैफिक पुलिस संतोष कुमार, मिलु उरांव, अजय डोलना, अजीत तिर्की, अशोक सिंह और चालक सुखदेव यादव सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  सिद्धू">https://lagatar.in/sidhus-attack-on-the-center-people-were-not-in-the-rally-so-modi-was-masquerading-as/">सिद्धू

का केंद्र पर हमला, रैली में नहीं थे लोग, इसलिए स्वांग रच रहे मोदी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp