Search

मेदिनीनगर: पॉकेटमारों ने बैग काटकर निकाले रुपए, मामला दर्ज

Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर में एसबीआई मुख्य ब्रांच में मंगलवार को बैग से रुपए निकालने की घटना हुई. पॉकेटमारों ने बैंक से पैसा निकाल कर रेलवे स्टेशन जा रहे रेलवे कर्मी सह उंटारी थाना क्षेत्र के जोगा गांव निवासी सीताराम के बैग से 23 हजार आठ सौ रुपए निकाल लिये. इस मामले को लेकर सीताराम ने शहर थाने में मामला दर्ज कराया. दिए गए आवेदन के अनुसार दिन में वे एसबीआई मुख्य शाखा से 20 हजार रुपए की निकासी कर बैग में लेकर स्टेशन चले गए. इसे भी पढ़ें- विधायक">https://lagatar.in/mla-saryu-congratulated-president-and-general-secretary-of-tata-motors-workers-union-for-the-victory/">विधायक

सरयू राय ने टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष और महामंत्री को दी जीत की बधाई          
बताया कि पूर्व से उनके बैग में 38 सौ रुपए थे. स्टेशन रोड में एक दुकान पर कुछ सामान खरीद कर पैसे निकालने लगे तो सारे पैसे गायब थे. बैग नीचे से कटा हुआ था. तब इसकी शिकायत थाने में की. शहर थाना टीओपी वन प्रभारी रेवा शंकर राणा ने बताया कि मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खंगालने का प्रयास किया जा रहा है. जांच में एसबीआई शाखा से निकलने के बाद किसी जगह पर उनके साथ पॉकेटमारी की बात सामने आ रही है. इसे भी पढ़ें-   मणिपुर">https://lagatar.in/pm-modi-on-manipur-and-tripura-tour-said-some-people-want-to-destabilize-manipur-again-for-power/">मणिपुर

और त्रिपुरा दौरे पर पीएम मोदी , कहा, कुछ लोग सत्ता के लिए मणिपुर को फिर अस्थिर करना चाहते हैं        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp