Search

मेदिनीनगर: पंडवा में सरस्वती पूजा संपन्न

Rajiv Kumar Medininagar (Palamu): पंडवा प्रखंड क्षेत्र में रविवार को सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. पंडवा प्रखंड क्षेत्र के कोकरसा, मुरमा, पंडवा, कजरी, बटसारा, लोहड़ा और लामीपतरा सहित कई गांवों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. विधार्थियों ने विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की थी. बता दें कि इलाके में सरस्वती पूजा को लेकर विद्यार्थी काफी सक्रिय रहते हैं. बटसारा में शनिवार को सरस्वती पूजा के अवसर पर भक्ति जागरण का उद्घाटन समाजसेवी महाराणा प्रताप सिंह ने किया था. इस अवसर पर उन्होंने कहा था कि मूर्ति पूजा हमारी संस्कृति की पहचान है. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हमारे समाज को जोड़ने का काम करती है. इसे भी पढ़ें-    मोदी">https://lagatar.in/modi-sent-message-wishing-lata-mangeshkar-a-speedy-recovery/">मोदी

ने भेजा संदेश, लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने की कामना की    

भक्ति जागरण हमारी संस्कृति का हिस्सा है

उन्होंने कहा कि भजन, कीर्तन और भक्ति जागरण आदिकाल से हमारे समाज, संस्कृति और सभ्यता का एक हिस्सा रहा है. आज के समय में पाश्चात्य सभ्यता हावी होती जा रही है. ऐसे में हमें इसे बचाने की आवश्यकता है. इस तरह के आयोजन से स्थानीय कलाकारों को अपना प्रदर्शन करने मौका भी मिलता. कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम थके हारे जीवन में एक नई उमंग व उल्लास भरता है. मां सरस्वती ही हमें अपने जीवन में सही राह चुनने की शक्ति प्रदान करती है. मौके पर ब्यास नागेंद्र सिंह ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया. इस अवसर पर राम पुकार सिंह, नागेश्वर सिंह, संजय सिंह, विकास सिंह, अमित सिंह व उपेंद्र सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  लता">https://lagatar.in/pm-modi-will-attend-lata-mangeshkars-funeral-information-given-on-twitter/">लता

मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे पीएम मोदी, ट्विटर पर दी जानकारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp