Piyush panday Medininagar (Palamu): पलामू के पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने कविता पाठ की चयनित छात्राओं को सम्मानित किया. यह कार्यक्रम मेदिनीनगर स्थित शहर थाना परिसर में सरस्वती पूजा के अवसर पर किया गया था. इसमें छात्राओं के बीच कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. पलामू एसपी चंदन सिन्हा द्वारा छात्राओं के बीच इस तरह किये जा रहे प्रतियोगिता की चर्चा हर तरफ हो रही है. इस कविता पाठ प्रतियोगिता में 18 छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए चुना गया था. इसमें खुशी कुमारी के अलावा कई छात्राएं थीं. इसे भी पढ़ें- मोरहाबादी">https://lagatar.in/the-footpath-shopkeepers-of-morhabadi-gave-72-hours-ultimatum-to-the-municipal-corporation/">मोरहाबादी
के फुटपाथी दुकानदारों ने नगर निगम को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम इस अवसर पर एसपी ने प्रथम, दितीय, तृतीय के अलावा उपस्थित सभी छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया. इसमें पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों में मेदिनीनगर के अलावा जिले के ग्रामीण इलाके के विद्यालय के छात्र भी शामिल थे. इसमें हैदरनगर, पिपरा और नवडीहा के अलावा कई गांव के विद्यालय के बच्चे शामिल थे. बता दें कि एसपी द्वारा पूर्व में भी कई छात्राओं को सम्मानित किया जा चुका है, जो गरीब तबके से आती थीं. इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति,">https://lagatar.in/president-pm-modi-cm-yogi-minister-arjun-munda-expressed-grief-influx-of-tributes-on-twitter/">राष्ट्रपति,
पीएम मोदी, सीएम योगी, मंत्री अर्जुन मुंडा ने जताया शोक, ट्वीटर पर श्रद्धांजलियों का तांता [wpse_comments_template]
मेदिनीनगर: एसपी ने कविता पाठ विजेता खुशी को किया सम्मानित

Leave a Comment