Search

मेदिनीनगर : एसपी ने दिखायी दरियादिली, आधे घंटे में मरीज के लिए उपलब्ध करवाया ब्लड

Ranjit Kumar Palamu : जिले के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने एक बार फिर अपनी दरियादिली दिखा कर लोगों का दिल जीत लिया. दरसअल चैनपुर के नक्सल प्रभावित पंचायत करसो के ग्राम केलहार निवासी गायत्री देवी को ब्लड की आवश्यकता थी. ब्लड के लिए परिजन लगातार प्रयास कर रहे थे. लेकिन ब्लड मिल नहीं पा रहा था. जिसके बाद मरीज के भाई ने एसपी को फोन कर ब्लड उपलब्ध करवाने की गुहार लगायी. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-fire-broke-out-in-the-house-goods-worth-lakhs-burnt-down/">पलामू

: घर में लगी आग, लाखों के सामान जलकर खाक

गायत्री देवी को बच्चादानी से संबंधित बीमारी थी 

परिजन के फोन में मदद मांगे जाने के बाद एसपी सक्रिय हो गये और लगभग आधे घंटे के अंदर ही मरीज को ब्लड उपलब्ध करा दिया. बताया जा रहा है कि एसपी ने चांदो पिकेट के पुलिसकर्मियों को पीड़ित महिला के लिये ब्लड डोनेट करने की बात कहीं. पिकेट के संतोष राम ने मेदिनीनगर ब्लड बैंक पहुंचकर ब्लड डोनेट किया. जानकारी के मुताबिक गायत्री देवी को बच्चादानी से संबंधित बीमारी थी. जो रंका के कल्याण हॉस्पिटल में इलाजरत है. इसे भी पढ़ें - भाजपा">https://lagatar.in/bjps-42nd-foundation-day-today-pm-modi-will-hoist-the-flag-mps-mlas-will-wear-saffron-caps/">भाजपा

का 42वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ध्वजारोहण करेंगे, सांसद, विधायक भगवा टोपी पहनेंगे

जवानों को कर रहे प्रेरित 

एसपी ने कहा कि जिले में खून की कमी से एक भी मौत नहीं हो ये सुनिश्चित किया जायेगा. उन्होंने लोगों से रक्तदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस बाबत वे पलामू ज़िला बल के सभी जवानों को अपने स्तर से प्रेरित कर रहे हैं कि वे रक्तदान के लिए स्वेच्छा से आगे आयें. जवानों के रक्तदान से आकस्मिक दुर्घटनाओं एवं असाध्य रोगों से पीड़ित लोगों को जीवन मिल सकेगा. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-circle-officer-held-a-review-meeting-with-revenue-sub-inspectors/">पलामू

: अंचलाधिकारी ने राजस्व उपनिरीक्षकों के साथ की समीक्षात्मक बैठक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp