: घर में लगी आग, लाखों के सामान जलकर खाक
गायत्री देवी को बच्चादानी से संबंधित बीमारी थी
परिजन के फोन में मदद मांगे जाने के बाद एसपी सक्रिय हो गये और लगभग आधे घंटे के अंदर ही मरीज को ब्लड उपलब्ध करा दिया. बताया जा रहा है कि एसपी ने चांदो पिकेट के पुलिसकर्मियों को पीड़ित महिला के लिये ब्लड डोनेट करने की बात कहीं. पिकेट के संतोष राम ने मेदिनीनगर ब्लड बैंक पहुंचकर ब्लड डोनेट किया. जानकारी के मुताबिक गायत्री देवी को बच्चादानी से संबंधित बीमारी थी. जो रंका के कल्याण हॉस्पिटल में इलाजरत है. इसे भी पढ़ें - भाजपा">https://lagatar.in/bjps-42nd-foundation-day-today-pm-modi-will-hoist-the-flag-mps-mlas-will-wear-saffron-caps/">भाजपाका 42वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ध्वजारोहण करेंगे, सांसद, विधायक भगवा टोपी पहनेंगे
जवानों को कर रहे प्रेरित
एसपी ने कहा कि जिले में खून की कमी से एक भी मौत नहीं हो ये सुनिश्चित किया जायेगा. उन्होंने लोगों से रक्तदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस बाबत वे पलामू ज़िला बल के सभी जवानों को अपने स्तर से प्रेरित कर रहे हैं कि वे रक्तदान के लिए स्वेच्छा से आगे आयें. जवानों के रक्तदान से आकस्मिक दुर्घटनाओं एवं असाध्य रोगों से पीड़ित लोगों को जीवन मिल सकेगा. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-circle-officer-held-a-review-meeting-with-revenue-sub-inspectors/">पलामू: अंचलाधिकारी ने राजस्व उपनिरीक्षकों के साथ की समीक्षात्मक बैठक [wpse_comments_template]

Leave a Comment