विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आशीष भारद्वाज ने कहा कि राज्य सरकार ने परीक्षाओं की सूची से क्षेत्रीय भाषाओं को हटा दिया है. यह उचित नहीं है. हमसे हमारी ज़ुबान ही छीन ली है. हमारे बच्चे किस भाषा में परीक्षा देंगे. जब हमसे हमारी मातृभाषा ही लूट लिया गया. विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. वह सरकार की इस नीति को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. सरकार मनमाने तरीके से हम पर दूसरी भाषा को थोपने का प्रयास कर रही है. जिसे हमलोगों ने बचपन से ही नहीं सीखा है. कहा कि राज्यपाल को उपयुक्त के माध्यम से ज्ञापन देकर हस्तक्षेप करने का अनुरोध है. रवि शर्मा ने कहा कि हमें हमारी मातृभाषा से ही अलग कर दिया गया है. जबतक सरकार हक़ नही देती आंदोलन चलता रहेगा. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/raids-in-ranchis-doomardaga-child-improvement-home-half-a-dozen-mobiles-and-other-items-recovered/">रांची
के डूमरदगा बाल सुधार गृह में छापेमारी, आधा दर्जन मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद
हम लड़ेंगे और जीतेंगे
गढ़वा से आए पुष्प रंजन ने कहा कि पलामू और गढ़वा की युवा अपने हक़ की लड़ाई लड़ना जानती है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे. मज़दूर संघ के राकेश सिंह ने कहा कि हम सब कारोबार छोड़कर आज अपने भाइयों के लिए आए हैं. वही Yjk से प्रिन्स सिंह ने कहा कि हर छात्र संगठन को मतभेद मिटाकर पलामू के लिए लड़ने का वक्त है. मौके पर विकाश दूबे, रिनु, आशा, मनमुन सेन, नवीन तिवारी, मुकेश तिवारी, बिहारी लाल डोगरा, दीपक प्रसाद, बबलू ठाकुर, श्रवण सिंह, रणधीर सिंह, अजय शुक्ला, विनीत पांडेय, अभय वर्मा, सतीश तिवारी, आशुतोष तिवारी, अनिल तिवारी, सुजित पांडेय, प्रदीप दूबे, मनोज सिंह, हरिवंश प्रभात, रविशंकर पांडेय, राजेंद्र तिवारी, आकाश विश्वकर्मा, वीहन पांडेय, लकी उपाध्याय, जितेश, संजम दूबे, शशिकांत तिवारी, गोलू मेहता और अभिषेक पांडेय समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-cabinet-committee-on-security-affairs-meeting-pm-modi-brainstormed-with-ministers-officers/">RussiaUkraine War : सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक, पीएम मोदी ने मंत्रियों-अधिकारियों संग मंथन किया [wpse_comments_template]

Leave a Comment