Search

मेदिनीनगर: विद्यालय में NAS का सर्वे कार्य संपन्न

Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर स्थित संत मरियम स्कूल में शुक्रवार को नेशनल अचीवमेंट सर्वे का कार्य संपन्न हो गया. स्कूल के प्राचार्य कुमार आदर्श देव ने कहा कि संत मरियम स्कूल शहर का एक प्रतिष्ठित स्कूल है. यह बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता है. कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित यह सर्वे देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए बेहतर है. विद्यालय प्रबंधन की ओर से इसमें पूरा सहयोग किया गया. इसे भी पढ़ें-  हटिया">https://lagatar.in/hatia-mla-naveen-jaiswal-ended-the-hunger-strike-of-vaishya-morcha/">हटिया

विधायक नवीन जायसवाल ने वैश्य मोर्चा की भूख हड़ताल को खत्म कराया    

NAS राष्ट्रीय स्तर की सर्वे है

बता दें कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे (NAS) एक राष्ट्रीय स्तर की सर्वे है. इसका मुख्य उद्देश्य देश की शिक्षा व्यवस्था की जांच परख करना है. साथ ही सर्वे में पाए गए कुछ अनियमितताओं को दूर करने का प्रयास किया जाता है. इसमें किसी बच्चे या स्कूल की अलग से कोई रैंकिंग नहीं होती है. यह ओवरऑल सर्वे होता है. हर तीन साल में केंद्र सरकार द्वारा यह सर्वे कराया जाता है. इसे भी पढ़ें-  झामुमो">https://lagatar.in/jmm-mla-lobin-hebrem-i-am-hurt-by-cms-statement-entire-jharkhand-is-burning-the-letter-of-1932-should-be-implemented/">झामुमो

विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा- सीएम के बयान से आहत हूं, पूरा झारखंड जल रहा है, 1932 का खतियान लागू हो
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp