Rajiv Kumar Medininagar (Palamu): शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है. इसमें प्रखंड के प्रत्येक विद्यालय से दो-दो शिक्षकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत शारीरिक व मानसिक विकास को लेकर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें राज्य स्तर पर प्रशिक्षित राज्य संसाधन सेवियों के द्वारा इन स्वास्थ्य राजदूतों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण में स्वस्थ विद्यालय और स्वस्थ विद्यार्थी की परिकल्पना को लेकर एनसीईआरटी व जेसीईआरटी के द्वारा कुल 16 मॉड्यूल पर शिक्षक आरोग्य दूतों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षक राजेश मिश्रा किशोरावस्था के छात्रों की मानसिकता को प्रबंधित करने, मादक द्रव्यों का प्रबंधन व रोकथाम से नशा मुक्त विद्यालय, विद्यालयों में हिंसा और बचाव मॉड्यूलों पर शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं. वहीं भावनात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य, मूल्य और जिम्मेदार नागरिकता इंटरनेट और सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, सड़क सुरक्षा सम्बंधित मॉड्यूलों पर स्वेता मिश्रा प्रशिक्षित कर रही हैं. इसे भी पढ़ें- IOC">https://lagatar.in/ioc-session-2023-in-india-india-to-host-olympic-committee-session-pm-modi-expressed-happiness/">IOC
Session 2023 In India: ओलंपिक समिति सेशन की मेजबानी भारत को, PM मोदी ने खुशी जतायी इसमें जेंडर समानता, प्रजनन स्वास्थ्य और HIV की रोकथाम, मानव तस्करी मॉड्यूलों पर अर्पण कुमार गुप्ता और पारस्परिक सम्बन्ध, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और बाल विवाह की रोकथाम पर SRG स्वेता शालिनी शिक्षकों को ट्रेनिंग दे रही हैं. प्रशिक्षक राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद अपने विद्यालय में इन शिक्षकों की पहचान आरोग्य दूतों के रूप में होगी. ये बच्चों के मानसिक और शारीरिक कल्याण के लिए विशेष रूप से कार्य करेंगे. स्वस्थ और स्वच्छ विद्यालय परिसर स्थापित करने में ये अहम भूमिका निभाएंगे. इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में अशोक कुमार पाठक, बीरेंद्र कुमार, शशि भूषण सिंह, विरमणि साव, भरत महतो, श्यामबिहारी महतो, संगीता सिंह, सुनीता रजक, ब्रजेश कुमार सिंह और मनोज कुमार शामिल थे. इसे भी पढ़ें- UP">https://lagatar.in/up-election-pm-modi-attacked-on-samajwadi-party-by-mentioning-ahmedabad-blast-case-said-they-had-given-return-gift-to-terrorists/">UP
Election : पीएम मोदी ने अहमदाबाद ब्लास्ट केस का जिक्र कर सपा को घेरा, आतंकियों को केस वापसी का रिटर्न गिफ्ट देनेवाली पार्टी [wpse_comments_template]
मेदिनीनगर: शिक्षकों ने ली ऑनलाइन ट्रेनिंग, बनेंगे आरोग्य दूत

Leave a Comment