Search

मेदिनीनगर: चैनपुर में मंदिर कमेटी की बैठक, नहीं होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

Medininagar (Palamu): चैनपुर के शाहपुर स्थित शिव दुर्गा मंदिर कमेटी की बैठक रविवार को हुई. बैठक शिव दुर्गा की वर्षगांठ मनाने को लेकर हुई. बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी सत्यनारायण जायसवाल ने की. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कोविड को देखते हुए ही मंदिर का वर्षगांठ मनाया जाएगा. बैठक में इस वर्ष भी पिछले वर्ष की कमेटी के जो पदाधिकारी थे, वही कमेटी के पदाधिकारी बनाये गये. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-will-hold-a-review-meeting-at-4-30-pm-today-regarding-the-situation-of-corona-in-the-country/">पीएम

मोदी देश में कोरोना की स्थिति को लेकर आज शाम साढ़े चार बजे समीक्षा बैठक करेंगे            

वर्षगांठ कार्यक्रम तीन दिन का होता है

मौके पर उमेश जायसवाल को अध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा मोनू जायसवाल, दीपक कुमार जायसवाल, आनंद पासवान, मुन्ना चंद्रवंशी, विनोद चंद्रवंशी, शशि जयसवाल और संतोष जयसवाल बेचन को उपाध्यक्ष बनाया गया. मुकेश अग्रवाल को सचिव ओर उपसचिव विश्वजीत जयसवाल, मुन्ना सोनी, विकास जायसवाल और  मुकेश जयसवाल को बनाया गया. कोषाध्यक्ष रंजीत चंद्रवंशी, मंत्री गणेश जायसवाल, राजू गुप्ता, रुपेश सोनी, पप्पू जायसवाल, सचिन चंद्रवंशी, राजा जयसवाल और धर्मेंद्र कुमार को बनाया गया. संरक्षक सत्यनारायण जायसवाल और राम राज राम को बनाया गया. कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि वर्षगांठ कार्यक्रम तीन दिवसीय होता है. इस बार सिर्फ पूजा पाठ एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा. वर्षगांठ के दौरान भंडारा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. यह कार्यक्रम 29 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा. इसे भी पढ़ें- पंजाब">https://lagatar.in/punjab-elections-pm-modi-announced-that-26th-december-will-be-celebrated-as-veer-bal-diwas-in-memory-of-four-sahibzadas-of-guru-gobind-singh-ji/">पंजाब

 चुनाव  : पीएम मोदी की घोषणा, गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की याद में 26 दिसंबर वीर बाल दिवस के रूप में मनेगा  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp