Search

मेदिनीनगर: जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के मामले में तरहसी प्रखंड नंबर वन

Medininagar (Palamu): जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को तरहसी से राहत भरी खबर आयी. प्रखंड के शेष बचे पांच पंचायतों में भी शत प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया. इसी तरह जिले में वैक्सीनेशन के मामले में तरहसी नंबर वन प्रखंड बन गया है. तरहसी में कुल 13 पंचायत हैं. जहां 8 पंचायतों में पूर्व में ही शत प्रतिशत टीकाकरण हो गया था. वहीं सोमवार को शेष बचे पांच पंचायतों में भी शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया. इसी तरह प्रखंड के कुल 13 पंचायतें पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हो गयीं. इस संबंध में तरहसी बीडीओ सच्चिदानंद महतो ने बताया कि तरहसी में कुल 105 गांव हैं. जहां 18 वर्ष से अधिक के कुल 61953 लोगों को टीके का प्रथम डोज़ देने का लक्ष्य रखा गया था. इसमें कुल 56597 लोगों को टीके का प्रथम डोज़ देने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. वहीं शेष बचे 5356 लोग रोजगार के लिए प्रखंड से पलायन कर राज्य से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि पीडीएस डीलर, स्वास्थ्य विभाग और जेएसएलपीएस सभी के सहयोग से ही यह कार्य सफल हो पाया है. इसे भी पढ़ें- रक्षा">https://lagatar.in/defense-minister-rajnath-singh-got-corona-quarantined-himself-at-home/">रक्षा

मंत्री राजनाथ सिंह को हुआ कोरोना, खुद को घर पर किया क्वारंटाइन          

उपायुक्त ने दी बधाई

बता दें कि तरहसी के सभी पंचायतों में शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण होने पर उपायुक्त शशि रंजन ने तरहसी के बीडीओ सच्चिदानंद महतो व मनातू के चिकित्सा पदाधिकारी समेत पूरी टीम का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें बधाई दी. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आपस में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा रखते हुए जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने की बात कही. इसे भी पढ़ें-  खालिस्तान">https://lagatar.in/threats-from-khalistan-supporters-supreme-court-lawyers-got-a-call-dont-help-modi/">खालिस्तान

समर्थकों की धमकी : सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को आया फोन,मोदी की मदद न करें [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp