Search

मेदिनीनगर: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए आयुक्त, दिये निर्देश

Medininagar (Palamu): प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी गुरुवार को बैराव पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में आयुक्त के अलावा डीसी शशि रंजन और हुसैनाबाद अनुमंडलीय पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण शामिल हुए. आयुक्त ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेकर प्रखंडकर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कार्यक्रम में लाभ से वंचित गरीब व असहायों के कार्य को निबटाने के लिए अधिकारियों को लगन से काम करने की नसीहत दी. इसे भी पढ़ें-   महबूबा">https://lagatar.in/mehbooba-compared-modi-with-zia-ul-haq-said-the-neighboring-country-is-bearing-the-brunt-of-the-hatred-sown-by-the-military-dictator/">महबूबा

ने की मोदी की तुलना जिया-उल-हक से, कहा, पड़ोसी देश सैन्य तानाशाह की बोयी नफरत का खामियाजा भुगत रहा है        

डुमरहंथा गांव पहुंचे आयुक्त

आयुक्त कार्यक्रम के बाद झारखंड सीमा पर स्थित दंगवार पंचायत के डुमरहंथा गांव पहुंचे. वहां उन्होंने पिपरमिंट ऑयल प्लांट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर कृषि उत्पाद प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. इसमें पिपरमिंट ऑयल, शुगर फ्री चावल एवं आलू जैसे कृषि उत्पाद से सबंधित जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र को विकसित बनाना है तो किसान लगन व मेहनत के साथ अपने खेतों में कार्य करें. जिससे अपने साथ-साथ दूसरों को भी इस उन्नत कृषि कार्य के लिए बाहर न जाना पड़े. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-cow-can-be-a-crime-for-some-people-for-us-cow-is-mother-it-is-worshipable/">पीएम

मोदी ने वाराणसी में कहा, गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए माता है, पूजनीय है, सपा-बसपा पर बरसे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp