ने की मोदी की तुलना जिया-उल-हक से, कहा, पड़ोसी देश सैन्य तानाशाह की बोयी नफरत का खामियाजा भुगत रहा है
डुमरहंथा गांव पहुंचे आयुक्त
आयुक्त कार्यक्रम के बाद झारखंड सीमा पर स्थित दंगवार पंचायत के डुमरहंथा गांव पहुंचे. वहां उन्होंने पिपरमिंट ऑयल प्लांट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर कृषि उत्पाद प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. इसमें पिपरमिंट ऑयल, शुगर फ्री चावल एवं आलू जैसे कृषि उत्पाद से सबंधित जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र को विकसित बनाना है तो किसान लगन व मेहनत के साथ अपने खेतों में कार्य करें. जिससे अपने साथ-साथ दूसरों को भी इस उन्नत कृषि कार्य के लिए बाहर न जाना पड़े. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-cow-can-be-a-crime-for-some-people-for-us-cow-is-mother-it-is-worshipable/">पीएममोदी ने वाराणसी में कहा, गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए माता है, पूजनीय है, सपा-बसपा पर बरसे [wpse_comments_template]
Leave a Comment