: झारखंड आंदोलनकारी मनसा मांझी का निधन, चंपाई सोरेन ने जताया शोक
Medininagar : कोयल नदी छठ घाट में दो बच्चे डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

Medininagar (Palamu) : : राजहारा में छठ की खुशी मंगलवार को उस समय मातम में बदल गयी ,जब राजहारा कोयल नदी स्थित छठ घाट पर स्नान करते समय तेज बहाव में दो बच्चे डूब गये. इसमें एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है, वहीं दूसरे की तलाश जारी है. स्थानीय लोगों की ओर से काफी खोजबीन की जा रही है. दोनों बच्चे राजहारा गांव स्थित दुशियानी टोला निवासी राजू भुइयां के पुत्र बताए जाते हैं.खबर है कि राजू भुइयां के साले की पत्नी राजहारा स्थित छठ घाट पर छठ करने गयी थी. जहां राजू के दोनों बच्चे भी साथ थे. इसी बीच दोनों बच्चे स्नान करने नदी में उतर गए. इसे भी पढ़ें-कांड्रा">https://lagatar.in/kandra-jharkhand-agitator-mansa-manjhi-dies-champai-soren-expressed-grief/">कांड्रा
: झारखंड आंदोलनकारी मनसा मांझी का निधन, चंपाई सोरेन ने जताया शोक
: झारखंड आंदोलनकारी मनसा मांझी का निधन, चंपाई सोरेन ने जताया शोक
Leave a Comment