Search

Medininagar : कोयल नदी छठ घाट में दो बच्चे डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

Medininagar (Palamu) : : राजहारा में छठ की खुशी मंगलवार को उस समय मातम में बदल गयी ,जब राजहारा कोयल नदी स्थित छठ घाट पर स्नान करते समय  तेज बहाव में दो बच्चे डूब गये. इसमें एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है, वहीं दूसरे की तलाश जारी है. स्थानीय लोगों की ओर से काफी खोजबीन की जा रही है. दोनों बच्चे राजहारा गांव स्थित दुशियानी टोला निवासी राजू भुइयां के पुत्र बताए  जाते हैं.खबर है कि राजू भुइयां के साले की पत्नी राजहारा स्थित छठ घाट पर छठ करने गयी थी. जहां राजू के दोनों बच्चे भी साथ थे. इसी बीच दोनों बच्चे स्नान करने नदी में उतर गए. इसे भी पढ़ें-कांड्रा">https://lagatar.in/kandra-jharkhand-agitator-mansa-manjhi-dies-champai-soren-expressed-grief/">कांड्रा

: झारखंड आंदोलनकारी मनसा मांझी का निधन, चंपाई सोरेन ने जताया शोक

तेज बहाव में बच्चे डूब गये

नदी में पानी का बहाव तेज था. हालांकि पानी  में बच्चे को डूबते देख परिजनों शोर मचाया. उनकी ओर से बचाने का हर संभव प्रयास किया गया. तेज बहाव में बच्चे डूब गए.काफी मशक्कत के बाद नौ वर्षीय शशि कुमार को स्थानीय लोगों व  परिजनों ने पानी से बाहर निकाला. जबकि वही सात वर्षीय साजन का कुछ पता नहीं चला है.उसकी तलाश अभी भी जारी है.  दोनों बच्चे के परिजनों ने बताया कि शशि कुमार को नदी से निकालने के बाद  स्थिति गंभीर थी. तुरंत इलाज के लिए मेदिनीनगर पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस  घटना के घर में मातम पसरा है.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp