Search

मेदिनीनगर : दो अपराधकर्मी गिरफ्तार, एक भागने में सफल, हथियार बरामद

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu) :  पलामू पुलिस ने रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को एक छह राउंड के रिवाल्वर तथा चार जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा है.  गिरफ्तार अपराधकर्मियों के नाम विपुल कुमार यादव एवं विक्रम वर्मा है. दोनों शहर के भट्ठी मुहल्ला क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है, जबकि एक अपराधकर्मी भागने में सफल रहा. यह जानकारी रविवार को शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार मेहता ने संवाददाता सम्मेलन कर दी. इसे भी पढ़ें-हैदरनगर:">https://lagatar.in/hydernagar-pulse-polio-campaign-started-drops-given-to-babies/">हैदरनगर:

पल्स पोलियो अभियान शुरू, शिशुओं को दिया गया ड्रॉप

वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था

बताया कि शहर के बैरिया चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान  दोनों की गिरफ्तारी की गयी. दोनों की गिरफ्तारी में टीओपी 3 के प्रभारी अभिमन्यु सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही.  थाना प्रभारी ने बताया कि शहर के भठी मुहल्ला में गिरफ्तार अपराधकर्मी विपुल कुमार यादव अपने चार- पांच साथियों के साथ गैंग बनाकर मुहल्ले में  गुंडागर्दी करता है. बताया गया कि ये पेशेवर अपराधकर्मी हैं.ये  हथियार रखकर दहश्त पैदा करने एवं हथियार की खरीद बिक्री का काम करते हैं. इन अपराधियो का एक साथी विकास राम हथियार लेकर भागने में सफल रहा. जिसकी  तलाश की जा रही है. बताया गया कि इसका एक साथी कुणाल, चांदों का रहने वाला है जो इन्हें हथियार सप्लाई करता था. इनके पास से एक  देशी रिवाल्वर, चार प्यांट 32 की गोलियां,दो मोबाइल बरामद किये गये हैं. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-universitys-planning-and-training-department-is-in-bad-shape-not-a-single-placement-in-20-years/">रांची

विवि का नियोजन और प्रशिक्षण विभाग बदहाल, 20 साल में एक भी प्लेसमेंट नहीं

अभियान में शामिल पुलिस टीम

इस अभियान में शहर थाना प्रभारी अरूण कुमार महथा,टीओपी 3 प्रभारी अभिमन्यू कुमार सिंह,आरक्षी - 1926 रविकांत कुमार,आरक्षी-1545 रविरंजन,आरक्षी-1538 राज कुमार सिंह सहित अन्य जवान मौजूद थे. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp