पल्स पोलियो अभियान शुरू, शिशुओं को दिया गया ड्रॉप
वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था
बताया कि शहर के बैरिया चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान दोनों की गिरफ्तारी की गयी. दोनों की गिरफ्तारी में टीओपी 3 के प्रभारी अभिमन्यु सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही. थाना प्रभारी ने बताया कि शहर के भठी मुहल्ला में गिरफ्तार अपराधकर्मी विपुल कुमार यादव अपने चार- पांच साथियों के साथ गैंग बनाकर मुहल्ले में गुंडागर्दी करता है. बताया गया कि ये पेशेवर अपराधकर्मी हैं.ये हथियार रखकर दहश्त पैदा करने एवं हथियार की खरीद बिक्री का काम करते हैं. इन अपराधियो का एक साथी विकास राम हथियार लेकर भागने में सफल रहा. जिसकी तलाश की जा रही है. बताया गया कि इसका एक साथी कुणाल, चांदों का रहने वाला है जो इन्हें हथियार सप्लाई करता था. इनके पास से एक देशी रिवाल्वर, चार प्यांट 32 की गोलियां,दो मोबाइल बरामद किये गये हैं. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-universitys-planning-and-training-department-is-in-bad-shape-not-a-single-placement-in-20-years/">रांचीविवि का नियोजन और प्रशिक्षण विभाग बदहाल, 20 साल में एक भी प्लेसमेंट नहीं

Leave a Comment