Search

मेदिनीनगर: उदय हत्याकांड का खुलासा, न्यायिक हिरासत में भेजे गये आरोपी

Medininagar (Palamu): पुलिस ने उदय पाल हत्याकांड का खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. बता दें कि नावाबाजार थाना अंतर्गत रबदा निवासी उदय पाल की हत्या 24 जून को हुई थी. डायन ओझा गुनी के आरोप में लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई थी. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि उदय पाल ओझा-गुनी व झाड़-फूंक का काम करता था. उसकी हत्या 24 जून की रात कर दी गई थी. उदय के बेटे प्रीतपाल के आवेदन पर नावाबाजार थाने में मामला दर्ज किया गया था. इसके लिए एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने अनुसंधान के क्रम में संदिग्ध गुणा पाल उर्फ चतुर्गुण पाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसने बताया कि ओझा-गुणी के कारण उसके घर में पांच व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी. घटना के दिन ही एक अन्य अभियुक्त सागर पाल की पत्नी की मौत हुई थी. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modis-deoghar-visit-11-ips-deputation/">पीएम

मोदी का देवघर दौराः 11 आईपीएस की हुई प्रतिनियुक्ति
बताया कि अभियुक्त सागर ने पत्नी के अंतिम संस्कार के बाद रात में गुणा पाल व सागर पाल के दोनों दामाद गणेश पाल व प्रदीप पाल ने उदय की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी थी. एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सागर पाल, चतुर्गुण पाल, गणेश पाल व छत्तीसगढ़ के बलरामपुर निवासी प्रदीप पाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. छापेमारी टीम में टीम में थाना प्रभारी दीपक कुमार दास, किशोर दास, कुणाल राजा, सुनील कुमार, परदेशी राम, पिंटू कुमार और सुरेंद्र यादव शामिल थे. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modis-visit-to-bihar-centenary-pillar-of-the-assembly-will-be-unveiled-will-give-many-gifts/">पीएम

मोदी का बिहार दौराः विधानसभा के शताब्दी स्तंभ का करेंगे अनावरण, देंगे कई सौगातें
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp